इन दोनों डिवाइसेस को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है. साथ ही इन डिवाइसेस के स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफ़ोन 'जेमिनी' और रेडमी नोट 2 प्रो के बारे में नई जानकारी सामने आई है. दरअसल इन दोनों डिवाइसेस को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है. साथ ही इन डिवाइसेस के स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया गया है.
आपको बता दें कि लिस्टिंग के मुताबिक, यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 3 जीबी रैम और 1.59 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड से लैस हो सकता है. गीकबेंच ब्राउज़र बेंचमार्क पर लिस्ट किए गए शाओमी 'जेमिनी' को कंपनी के अगले फ्लैगशिप डिवाइस Mi 5 का कोडनेम बताया जा रहा है. लिस्टिंग ने इस ओर इशारा किया है कि यह हैंडसेट क्वालकॉम द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा.
इसके साथ ही गीकबेंच की एक और लिस्टिंग से शाओमी के दूसरे Mi पैड को लेकर भी खुलासा हुआ. लिस्टिंग में यह भी जानकारी दी गई है कि यह टैबलेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा. लिस्टिंग के मुताबिक, Mi पैड 2 में 2.24GHz क्वाड-कोर इंटल एटम X5-Z8500 प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम होने की उम्मीद है.
इसके साथ ही टीना लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो में मीडियाटेक का MT 6795 हेलियो X10 प्रोसेसर, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2GB रैम, 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप और 3060 एमएएच की बैटरी है.