Xiaomi का डुअल कैमरा स्मार्टफोन कल भारत में होगा लॉन्च

Xiaomi का डुअल कैमरा स्मार्टफोन कल भारत में होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन को केवल फ्लिप्कार्ट द्वारा खरीदा जा सकता है.

हालाँकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कल लॉन्च होने वाला यह फोन Mi 5X हो सकता है. इस स्मार्टफोन को केवल फ्लिप्कार्ट द्वारा खरीदा जा सकता है. 

Xiaomi कल भारत में अपना नया फ्लैगशिप डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी पहले ही लॉन्च के लिए मीडिया इंवाइट भेज चुकी है, जो नई दिल्ली में आयोजित होगा. Xiaomi ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी घोषणा की है कि कल लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन केवल फ्लिप्ल्कार्ट द्वारा ही खरीदा जा सकेगा. 

वैसे तो, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ Mi 5X हो सकता है. याद दिला दें, Xiaomi Mi 5X की सबसे बड़ी ख़ासियत इसके रियर पैनल पर मौजूद डुअल कैमरा सेटअप है, जो 12 मेगापिल्क्स के सेंसर के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल लेंस, 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज़ और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है, वहीं दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस, 1 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और f/2.6 अपर्चर के साथ आता है. फ्रंट के लिए इसमें एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. चीन में यह स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च हुआ था, जब इसकी कीमत 1499 Yuan लगभग Rs 14,285 थी. यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर के वेरिएंट्स में आता है. 

Xiaomi Mi 5X को राउंड किनारों के साथ फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इसमें 5.5 इंच की फुल HD (1920 x 1080 पिक्सल) कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 2 GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एड्रेनो 506 GPU और 4GB रैम से लैस है. यह हाइब्रिड डुअल सिम स्मार्टफोन MIUI 9 पर आधारित एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है और 3080 mAh की बैटरी के साथ आता है. 

कनेक्टिविटी के मामले में, यह डिवाइस 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, WiFi (802.11 b/g/n), GPS के साथ AGS/GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप C पोर्ट सपोर्ट करता है. इसका मेजरमेंट 155.4 x 75.8 x 7.3 mm और वज़न 165 ग्राम है. इसके अलावा, इसमें एक एक्सेलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, इन्फ्रारेड, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है. 

Flipkart पर आज के बहतरीन ऑफर

इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo