शाओमी आज भारत में लॉन्च करेगा अपना डुअल कैमरा स्मार्टफोन

शाओमी आज भारत में लॉन्च करेगा अपना डुअल कैमरा स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

शाओमी आज नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेजे थे. उम्मीद है कि, कंपनी का ये नया स्मार्टफ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा. यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

बता दें कि, शाओमी ने इस फ़ोन के नाम से भी अभी तक राज़ नहीं उठाया है. हालाँकि इतना जरूर है कि, यह कंपनी का एक नई सीरीज का स्मार्टफ़ोन होगा.

ऐसी भी ख़बरें हैं कि, इस फ़ोन में मौजूद डुअल कैमरा सेटअप Xiaomi Mi 5X पर आधारित होगा.  Xiaomi Mi 5X की सबसे बड़ी ख़ासियत इसके रियर पैनल पर मौजूद डुअल कैमरा सेटअप है, जो 12 मेगापिल्क्स के सेंसर के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल लेंस, 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज़ और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है, वहीं दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस, 1 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और f/2.6 अपर्चर के साथ आता है. फ्रंट के लिए इसमें एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. 

चीन में यह स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च हुआ था, जब इसकी कीमत 1499 Yuan लगभग Rs 14,285 थी. यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर के वेरिएंट्स में आता है. 

Flipkart पर आज के बहतरीन ऑफर

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo