श्याओमी ने अपने रेड्मी 2 के दामों में कटौती की

Updated on 07-Jul-2015
HIGHLIGHTS

श्याओमी ने जैसा की कल कहा था कि वह अपने स्मार्टफ़ोन रेड्मी 2 के दामों में कटौती करेगा, उसने ऐसा कर दिया है. Rs. 1000 कम हुए इस स्मार्टफ़ोन के दाम. अब मिलेगा Rs. 5,999 में.

जैसा कि हमने कल कहा था कि श्याओमी अपने स्मार्टफ़ोन रेड्मी 2 के दामों में कटौती कर सकता है. वह खबर अब पुख्ता रूप ले चुकी है. श्याओमी ने इस स्मार्टफ़ोन के दामों में Rs. 1,000 की कटौती कर ली है, लेकिन आपको बता दें कि यह कटौती केवल भारत में ही हुई है, बाकी जगहों पर नहीं. कल खबर आ रही थी कि श्याओमी अपने आगामी रेड्मी से जुड़ी कोई ख़ास घोषणा करने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही उसने एक ट्वीट करके कहा है कि कल वह कुछ अहम् घोषणाएं कर सकता है. लेकिन इस ट्वीट को देखकर लगता है कि कल श्याओमी अपने रेड्मी 2 के दामों में कटौती कर सकता है.

आप इस इस घोषणा के बारे में सभी जानकारी कल यानी 7 जुलाई को mi.com/in से ले सकते हैं. याद रखें और अगर आपके दोस्त भी इसके बारे में जानने के रूचि रखते हैं तो उन्हें भी इस चीज़ के लिए अवगत करें. 15,000 रुपये में मिलने वाले बढ़िया कैमरा स्मार्टफ़ोन.

https://twitter.com/RedmiIndia/status/617693568556097536

कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा रहा था कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,999 से 1 हजार रुपये घटाकर Rs. 5,999 किया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस नई कीमत के बाद श्याओमी का रेड्मी 2 सैमसंग गैलेक्सी कोर 2 डुओस, हुवावे हॉनर होली और लावा के आईरिस X1 ग्रांड से कड़ी प्रतिस्पर्धा करेगा. और ऐसा हो गया है. अब यह स्मार्टफ़ोन प्रतिस्पर्धा को तैयार है. 10 जबरदस्त स्मार्टफोंस के बारे में यहाँ जानिये

https://twitter.com/RedmiIndia/status/618285932047785984

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन यानी रेड्मी 2 में 4.7-इंच की एचडी डिस्प्ले है और इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 के साथ MIUI 6.0 पर चलता है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम भी है. इसके साथ ही आपको इस 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है इसके साथ ही इसमें आपको 2,200mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :