Xiaomi जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है Redmi 6 सीरीज़ के ये स्मार्टफोन्स
अभी इस बात की भी जानकारी नहीं है कि Mi 8 SE और Mi Band 3 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Redmi 6 सीरीज का लॉन्च करीब नजर आ रहा है।
Xiaomi ने 12 जून को चीन में Redmi 6 और Redmi 6A स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और नई रिपोर्ट के अनुसार 25 जून को कंपनी चीन में अपना Redmi 6 Pro स्मार्टफोन और Mi Pad 4 टैबलेट लॉन्च करेगी। कंपनी अपना कोई भी डिवाइस भारत में लॉन्च करने से पहले इसे चीन में लॉन्च कर सकती है। नई रिपोर्ट की मानें तो कंपनी आने वाले दो महीनों में Redmi 6 सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी जिसमें Redmi 6, 6A और 6 Pro स्मार्टफोन शामिल है।
अभी इस बात की भी जानकारी नहीं है कि Mi 8 SE और Mi Band 3 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Redmi 6 सीरीज का लॉन्च करीब नजर आ रहा है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Redmi 6 और 6A में 5.45 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। Redmi 6 और 6A क्रमश: मीडियाटेक हेलिओ P22 और A22 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। Redmi 6 में 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम मौजूद है जबकि 6A में 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज मौजूद है।
Xiaomi Redmi 6 में 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है और इसके फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों स्मार्टफोन्स एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं और 3,000mAh की बैटरी से लैस हैं। Redmi 6 में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है जबकि लो-एंड 6A में ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
TENAA लिस्टिंग और रुमर्स से आगामी Redmi 6 Pro की जानकारी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिवाइस में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 × 2280 पिक्सल होगा। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह भी पुष्टि की जा चुकी है कि डिवाइस के बॉटम पर एक माइक्रो USB पोर्ट और टॉप पर IR ब्लास्टर मौजूद होगा।
हार्डवेयर की बात करें तो अभी प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन फोन 2GB, 3GB और 4GB रैम और 16GB, 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 6 Pro में 12MP और 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।
चीन में Redmi 6 और 6A की कीमत क्रमशः 599 Yuan (~$92; ~Rs. 6,300) और 799 Yuan (~$123; ~Rs. 8,400) है। The Redmi 6 Pro को चीन में 999 Yuan की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हो सकता है कि यह डिवाइस भारत में 8,999 रूपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाए।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें