Xiaomi की ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चुकी है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने सेल की घोषणा की है और इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर बढ़िया ऑफर्स पेश कर रहा है। शाओमी इस सेल में कई इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स, बजट और फ्लैगशिप फोंस, एक्सेसरीज़ पर अच्छी डील्स दे रहा है। स्मार्टफोन श्रेणी में Redmi K20 series और Redmi Note 7 सीरीज़ की कीमत पर भारी कटौती की गई है। यह सेल 29 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चलने वाली है।
Redmi K20 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरांत को 27,999 रूपये के बजाए 25,999 रूपये में सेल किया जा रहा है, जबकि 8GB+256GB वैरिएंट 29,999 रूपये के बजाए 28,999 रूपये में मिल रहा है।
बात करें Redmi K20 की तो इसके 6GB+64GB वैरिएंट को आज 19,999 रूपये में और 6GB+128GB वैरिएंट को 22,999 रूपये में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 7 Pro smartphone आज 13,999 रूपये से कम होकर 11,999 में मिल रहा है और इस वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। Note 7 Pro का 6GB+128GB वैरिएंट आज 16,999 रूपये से कम होकर 12,999 रूपये में मिल रहा है।
अब बात करें लेटेस्ट Mi A3 की तो डिवाइस के 4GB+64GB वैरिएंट और 6GB+128GB वैरिएंट को क्रमश: 12,499 रूपये और 15,499 रूपये में सेल किया जा रहा है।
लिस्ट में अगला नाम Redmi Note 7S का है और डिवाइस 3GB+32GB तथा 4GB+64GB मॉडल में आता है और इन दोनों वैरिएंट को आज क्रमश: 8,999 रूपये और 9,999 रूपये में खरीद सकते हैं।
Poco F1 दो वैरिएंट 6GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज में लिस्टेड है और इनका प्राइस वैसे तो 17,999 रूपये और 19,999 रूपये है लेकिन आज ये दोनों मॉडल 14,999 रूपये तथा 15,999 रूपये में खरीदे जा सकते हैं।
बजट फोन Redmi 7 का 2GB+32GB वैरिएंट 7,599 में लिस्टेड रहता है लेकिन आज इसे 6,999 रूपये में सेल किया जा रहा है तथा फोन का 3GB+32GB वैरिएंट 8,599 रूपये से कम होकर 7,999 रूपये में मिल रहा है।
अगला स्मार्टफोन Redmi 7A है जो 2GB+16GB और 2GB+32GB स्टोरेज के साथ आता है और इन दोनों मॉडल्स का प्राइस 5,999 तथा 6,199 रूपये है लेकिन आज आप इन्हें क्रमश: 5,299 रूपये और 5,499 रूपये में खरीद सकते हैं।
अब बात करें सेल्फी कैमरा के लिए मशहूर Redmi Y3 की तो इसके 3GB+32GB वैरिएंट को 8,999 रूपये के बजाए 7,999 रूपये में खरीदा जा सकता है और 4GB+64GB वैरिएंट 11,999 रूपये में न मिलकर 9,999 रूपये में मिल रहा है।
Xiaomi सेल के दौरान HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है, अगर उपभोक्ता ऑफलाइन स्टोर्स से इन कार्ड्स द्वारा खरीदारी करते हैं तो Rs 1,500 का कैशबैक पा सकते हैं।
Xiaomi की Black Friday सेल में Mi एक्सेसरीज़ और इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कम्पनी सेल के दौरान सुबह 10 बजे, शाम 4 और 6 बजे फ़्लैश सेल भी आयोजित कर रही है। फ़्लैश सेल में इन प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती की जाएगी।
Mi Air Purifier 2 को फ़्लैश सेल में 5,999 रूपये में खरीद पाएंगे जबकि इसका प्राइस 8,999 रूपये है।
Mi LED Smart Bulb 1,699 रूपये के बजाए 699 रूपये में मिलेगा।
Mi Band 3 का प्राइस 1,799 रूपये है लेकिन फ़्लैश सेल में सेल के दौरान इसे 1,599 रूपये में बेचा जा रहा है।
Mi Car Charger का प्राइस 499 रूपये है लेकिन फ़्लैश सेल में इसे 299 रूपये में खरीदा जा सकता है।