शाओमी ‘बर्लिन’ स्मार्टफोन गीकबेंच पर दिखा, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से है लैस
इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 632 एसओसी 3 जीबी रैम के साथ आता है.
शाओमी का नया स्मार्टफोन 'बर्लिन' कोडनेम के साथ गीकबेंच पर देखा गया है, उम्मीद की जा रही है कि इसका अनावरण 27 मार्च को होगा. लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है और इसे अघोषित क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 एसओसी द्वारा संचालित किया गया है.
मोबाइल बोनान्ज़ा: 13 से 17 मार्च तक फ्लिपकार्ट स्मार्टफोंस पर दे रहा है बेस्ट डील
ये स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ 1.2 गीगाहर्टज के साथ आएगा. इसके अलावा इस रहस्यमयी स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है., लेकिन इस डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1155 अंक और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 2738 स्कोर हासिल किया है.
जाहिरतौर पर 'बर्लिन' Mi Mix 2S नहीं है क्योंकि शाओमी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Mi Mix 2S को क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा. Mi Mix 2S की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि ये डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप और इसके पीछे का हिस्सा सिरेमिक या ग्लास का होगा.