श्याओमी ने अपने Mi 4 (64GB) के दामों में कटौती, अब मिलेगा Rs. 19,999 में

श्याओमी ने अपने Mi 4 (64GB) के दामों में कटौती, अब मिलेगा Rs. 19,999 में

श्याओमी ने अपने Mi 4 के दामों में पिछले तीन महीनों में दूसरी बार कटौती के है, अप्रैल में कंपनी ने अपने Mi 4 16GB और 64GB के दामों में लगभग Rs. 2,000 रुपये की कटौती की थी, और बता दें कि अब श्याओमी के Mi 4 Rs. 19,999 में आपको मिल रहा है जबकि इस बार कंपनी ने अपने 16GB वैरिएंट के दामों को वैसा ही रखा है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह अभी भी Rs. 17,999 में ही मिल रहा है. 

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच के HD IPS डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है इसमें कोर्निंग OGS ग्लास का होना, जो कंपनी द्वारा एक ऐसा ग्लास है जिसके माध्यम से अप अपने गिले हाथों से या फ़ोन में दस्ताने पहनने के बाद भी इसे चला सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें  कि यह स्मार्टफ़ोन 2.5GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 801 CPU पर काम करता है इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 

3GB की रैम भी मिल रही है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट पर चलता है, इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपके लिए MIUI 6 भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. इसके साथ ही अगर इसके कैमरा फीचर पर पारखी नज़र डालें और अन्दर से इसके बारे में जानें तो इस स्मार्टफ़ोन का रियर कैमरा 4K विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. और इसके साथ ही यह सोनी IMX214 CMOS 80 रियर 6P लेंस से लैस है और f1.8 aअपर्चर भी इसके साथ ही इसके कैमरा फीचर का एक हिस्सा है. अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बार करें तो यह IMX219 सेंसर 5P लेंस और f1.8 अपर्चर भी ऑफर करता है, और यह 80 डिग्री के वाइड-एंगल पर भी कम कर सकता है. 

अगर बात करें इस स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी फीचर्स के तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको 3G नेटवर्क सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ मिल रहा है इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन कभी आपको साथ न छोड़ दे इसके लिए इस स्मार्टफ़ोन के एक 3080mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी मिल रही है. 

Grab Xiaomi Mi4 64 Gb at Rs, 14,999 from Flipkart

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo