यह एक क्लोज़ बीटा है जिसका मतलब एक लिमिटेड Mi Mix 2 यूज़र्स ही इसमें भाग ले सकते हैं और ओरियो पर आधारित MIUI 9 ट्राई कर सकते हैं.
Xiaomi Mi Mix 2 इस साल सितम्बर महीने में एंड्राइड 7.1 नूगा के साथ लॉन्च किया गया था. जो लोग इस डिवाइस के लिए ओरियो अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें यह जानकारी ख़ुशी होगी कि कंपनी ने इस डिवाइस के लिए ओरियो बीटा प्रोग्राम की पुष्टि कर दी है.
यह ध्यान देना होगा कि यह एक क्लोज़ बीटा है जिसका मतलब एक लिमिटेड Mi Mix 2 यूज़र्स ही इसमें भाग ले सकते हैं और ओरियो पर आधारित MIUI 9 ट्राई कर सकते हैं.
अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि इसका फाइनल अपडेट कब जारी किया जाएगा, हालाँकि अभी इसमें कुछ महीने लग सकते हैं.
Mi Mix 2 में 5.99 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2160 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह Mi Mix 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है.
Mi Mix 2 में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Sony के IMX386 सेंसर के साथ आता है, जैसा कि हमने Xiaomi के Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखा था. इसका रियर कैमरा सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल्स का इस्तेमाल करता है और फॉर-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन तथा डुअल-टोन LED फ़्लैश सपोर्ट करता है. इसके फ्रंट पर 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.