शाओमी ने अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi 12 Pro के प्राइस कट की भी घोषणा की। Xiaomi 12 Pro दो वेरिएंट्स में आता है और दोनों को ही 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिला है।
Xiaomi 12 Pro 8GB+256GB और 12GB+256GB के दो वेरिएंट्स में आता है जो क्रमश: 62,999 रुपये और 66,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे। डिस्काउंट के बाद ग्राहक 8GB वर्जन को 52,999 रुपये में और 12GB वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन Couture Blue, Noir Black और Opera Mauve कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
छूट के साथ स्मार्टफोन कंपनी ने Xiaomi 12 Pro के ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स की भी घोषणा की है। शाओमी दोनों फोंस पर HDFC बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट और 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी देगा। फोन की यह सेल कल से यानि 1 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक भारत में Xiaomi 12 Pro को mi.com, Amazon.in और अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Xiaomi 12 Pro एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में एक 6.73 इंच की WQHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
यह ड्यूअल सिम वाला स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 के साथ कंपनी की खुद की लेयर MIUI 13 पर चलता है। स्मार्टफोन एक क्वाड-स्पीकर सेटअप से लैस आता है जिसे हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
Xiaomi 12 Pro में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 50MP सोनी IMX707 वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए हैंडसेट में एक 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिवाइस एक 4600mAh की बैटरी को पैक करता है जो 120W हाइपर चार्ज टेक्नोलॉजी, 50W वायरलेस फास्ट चार्ज और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।