Xiaomi ने दिया दिवाली गिफ्ट! लॉन्च कर दी Xiaomi 15 series, नए-नए फीचर्स देख तुरंत करेगा खरीदने का मन
Xiaomi 15 series को चीन में Snapdragon 8 Elite से लैस फोन्स के पहले बैच के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में प्रो वेरिएंट समेत दो फोन्स हैं। दोनों ही फोन्स क्वालकॉम के नए फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आए हैं। Xiaomi 15 series अपग्रेडेड कैमरों, बड़ी बैटरी और ज्यादा फास्ट चिपसेट के साथ पिछले साल की Xiaomi 14 series पर कई अपग्रेड्स ऑफर करती है। आइए शाओमी की ओर से इस लेटेस्ट फ्लैगशिप लाइनअप पर विस्तार से एक नजर डालते हैं।
Xiaomi 15 series की कीमत, उपलब्धता
शाओमी 15 सीरीज चार वेरिएंट्स तक में आती है जिनकी कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेस मॉडल के लिए CNY 4499 (लगभग 52,994 रुपए) से शुरू होती है। शाओमी 15 एक कस्टम वर्जन में भी उपलब्ध है जिसे आप 40 कलर शेड्स में से चुन सकते हैं। यह मॉडल 16GB + 512GB कन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है जिसकी कीमत CNY 4999 (लगभग 58,884 रुपए) है। इसके बाद शाओमी 15 प्रो का बेस मॉडल भी 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ CNY 5499 रुपए में आता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, इसके आगे Jio-Airtel भरते हैं पानी
शाओमी 15 को पाँच कलर ऑप्शंस: ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, लाइलैक, सिल्वर और एक लिमिटेड डायमंड एडीशन में खरीदा जा सकता है। शाओमी 15 सीरीज चीन में 31 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
Xiaomi 15 series के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: शाओमी 15 एक 6.36-इंच 1.5K डिस्प्ले के साथ अआता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। वहीं प्रो मॉडल में एक बड़ी 6.73-इंच की 2K माइक्रो-कर्व्ड OLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। दोनों फोन्स में 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और इनमें कस्टमाइज़्ड ल्यूमिनस M9 मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो ओवरऑल पॉवर कंजम्पशन को 10 प्रतिशत से घटाएगा।
प्रोसेसर: दोनों फोन्स स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस हैं।
रैम और स्टोरेज: शाओमी 15 सीरीज 16GB तक रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आती है।
कैमरा: शाओमी 15 में एक 50MP लाइटहंटर 900 प्राइमरी कैमरा, एक 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 50MP 3.2x टेलीफ़ोटो लेंस है। इस स्मार्टफोन में एक 32MP का OmniVision OV32B40 फ्रन्ट कैमरा भी दिया है। जबकि प्रो मॉडल एक 50MP लाइटहंटर 900 प्राइमरी सेंसर, एक 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 50MP सोनी IMX858 5X पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है।
बैटरी: वनीला मॉडल को पॉवर देने वाली एक 5400mAh बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा प्रो मॉडल में इससे भी बड़ी 6100mAh की बैटरी है जो समान फास्ट चार्जिंग क्षमताएं प्रदान करती है।
सॉफ्टवेयर: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में दोनों ही फोन्स HyperOS 2.0 पर चलते हैं जो Android 15 पर आधारित है। ये इस लेटेस्ट कस्टम OS पर चलते वाले पहले फोन्स हैं।
अन्य फीचर्स: शाओमी 15 सीरीज के साथ आपको धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग भी मिलती है। इसके अलावा इनमें एक अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile