Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन की पहली सेल आज, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन की सेल आज है।
Xiaomi 14 Ultra की भारत में यह पहली सेल है।
Smartphone को भारत में 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज में 99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन की आज भारत में पहली सेल होने वाली है। इस फोन को खासतौर पर फोटोग्राफी पसंद करने वाले लोगों के लिए पेश किया गया, या ऐसा भी कह सकते हैं कि डिजाइन किया गया। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल किसी भी फ्लैगशिप फोन के कैमरा से कड़ी टक्कर ले सकता है। इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 Processor मिलता है, फोन में 16GB की रैम भी मिलती है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 5300mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि इसमें आपको 90W की Wired Charging क्षमता मिलती है, इसके अलावा फोन में 80W की Wireless Charging क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा फोन में 10W की Reverse Wireless Charging क्षमता मिलती है।
Xiaomi 14 Ultra Price और अन्य सेल डिटेल्स
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को 99,999 रुपये की कीमत में 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज में पेश किया गया था। इसके अलावा इस फोन की भारत में आज पहली सेल है, इसके अलावा आपको बता देते है कि अगर आपने फोन को केवल 9,999 रुपये की बुकिंग अमाउन्ट देकर बुक किया है तो आपको यह फोन आज मिल जाने वाला है। इसके अलावा इसकी बुकिंग के बारे में बता देते हैं कि यह 11 March से ही उपलब्ध था।
इस फोन से iPhone 15 Pro Max को भी कड़ी टक्कर मिल रही है, इसके अलावा इस लिस्ट में Samsung Galaxy S24 Ultra और OnePlus 12 भी आते हैं। इसके अलावा Xiaomi l14 Ultra की सेल आज दोपहर 12 बजे होने वाली है। इस फोन को आप Amazon.in और mi.com से खरीद सकते हैं।
Xiaomi 14 Ultra के स्पेक्स और फीचर
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.73-इंच की LTPO AMOLED Micro-Curved Screen मिलती है। इस डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इतना ही नहीं, इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 16GB की रैम और 1TB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन को HyperOS के साथ Android 14 पर पेश किया गया है।
कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony LYT900 Primary Camera भी मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 2 50MP का Sony IMX858 सेन्सर मिलते हैं। इतना यही नहीं, फोन में एक 50MP का ही अन्य कैमरा भी है। यह एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी है। फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है।
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 5300mAh की बैटरी मिलती है, और इसकी अलग अलग चार्जिंग क्षमताओं के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं। फोन में IP68 Rating भी मिलती है, जो फोन को डस्ट और स्पलेश से बचाती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile