WLG हाई-लेंस कैमरा के साथ आएगी Xiaomi 14 series, कंपनी ने AAC Technologies के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट

WLG हाई-लेंस कैमरा के साथ आएगी Xiaomi 14 series, कंपनी ने AAC Technologies के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट
HIGHLIGHTS

Xiaomi ने पिछले महीने Leica-ब्रांडेड कैमरा के साथ अपना फ्लैगशिप 13 Ultra फोन लॉन्च किया था

शाओमी ने WLG हाई-लेंस कैमरा के लिए AAC Technologies के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है

Xiaomi 14 series हाई-एंड लेंस के साथ आने वाले पहले प्रॉडक्ट्स में से एक हो सकती है

Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Ultra को पिछले महीने लॉन्च किया था। यह टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया था। Leica-ब्रांडेड कैमरा और अलग-अलग इमेजिंग केपेबिलिटीज़ के साथ कंपनी मोबाइल इमेजिंग को पूरी तरह से एक नए लेवल पर ले गई। मोबाइल इमेजिंग के मामले में Apple और Huawei तगड़े दावेदार हैं। 

Xiaomi series

शाओमी ने WLG हाई-लेंस कैमरा के लिए AAC Technologies के साथ की पार्टनरशिप 

एक नए डेवलपमेंट में एक Weibo यूजर ने बताया कि शाओमी ने AAC Technologies के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। दोनों कंपनियों के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट अग्रीमेंट WLG हाई-लेंस सेंसर्स डिजाइन करने के लिए साइन किया गया है। इसी के साथ शाओमी का लक्ष्य अपनी फोटोग्राफिक केपेबिलिटीज़ को ऊंचाइयों पर ले जाना है। कहा गया है कि अगली जनरेशन की Xiaomi 14 series हाई-एंड लेंस के साथ आने वाले पहले प्रॉडक्ट्स में से एक होगी। 

Xiaomi series

कई शाओमी डिवाइसेज़ में WLG ग्लास-प्लास्टिक हाइब्रिड्स का उपयोग किया जा चुका है। Xiaomi CIVI 2 में WLG ग्लास-प्लास्टिक हाइब्रिड लेंस का इस्तेमाल किया गया है जिसमें एक WLG वेफ़र-लेवल ग्लास लें और छह प्लास्टिक लेंस शामिल हैं अधिक अपर्चर और अधिक शार्प लेंस ऑफर करता है। AAC Technologies के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना शाओमी की हाई-एंड स्मार्टफोंस की स्ट्रैटजी में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

हाल ही में Xiaomi और AAC Technologies ने Mi और AAC कैमरा जॉइंट लैबोरेटरी की भी स्थापना की थी जिसमें नई इमेजिंग तकनीकों पर काम किया जाएगा। 

Via

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo