Xiaomi 14 कुछ समय से चर्चा में है। यह कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज है। अब इस सीरीज के लॉन्च की जानकारी भी सामने आ चुकी है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है।
हालांकि अभी तक इस सीरीज के बारे में लीक और लिस्टिंग आदि से ही जानकारी मिली है। अब फोन के लॉन्च की जानकारी भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: Vivo ने इस देश में लॉन्च किया अपना सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y33t, देख लें इसकी इतनी सी कीमत
Xiaomi ने अपनी Xiaomi 14 Series के लॉन्च की घोषणा कर दी है, यह स्मार्टफोन सीरीज 26 October को लॉन्च की जाने वाली है। इस लॉन्च को चीन के समय अनुसार 7PM पर इसी दिन लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा लॉन्च डेट के साथ ही इस फोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आए हैं।
सबसे पहले आपको बता देते है कि इसी ईवेंट में Xiaomi 14 के साथ कंपनी अपने HyperOS को भी पेश कर सकती है। अपने MIUI के स्थान पर कंपनी अब इस नए UI के साथ बाजार में धमाल मचा सकती है। HyperOS के साथ आने वाला Xiaomi 14 पहला स्मार्टफोन होगा।
कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में Leica Lens होने वाले हैं। इस कैमरा साझेदारी के साथ कंपनी एक नया ही कैमरा अनुभव अपने यूजर्स को देने वाली है। इसके अलावा फोन में हाई डाइनैमिक इमेज सेन्सर फोटोग्राफी को और भी ज्यादा बेहतर बनाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Free में हो जाएगा Netflix के महंगे Subscription का जुगाड़, अभी चेक करें ये 100 फीसदी कारगर तरीका
Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की Flat AMOLED डिस्प्ले होने वाली है, यह 2k रेजोल्यूशन से लैस होगी। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी होने वाला है। यहाँ आपको बता देते है कि इस फोन में एक 50.3MP का 1-इंच Sony IMX989 सेन्सर होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 4860mAh की बैटरी भी होने वाली है।
यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होगी, इसके अलावा इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी होने वाली है।