शाओमी की अगली फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 14 अब तक इंटरनेट पर चक्कर लगा रही है। लेकिन अब, आखिरकार चीनी ब्रांड ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। दिलचस्पी की बात यह है कि कंपनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि यह स्मार्टफोन सीरीज क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगी जो आज लॉन्च हुआ है।
क्वालकॉम ने हाल ही में Maui, US में Snapdragon Summit में लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 की लॉन्च किया है। इसी के साथ कई ब्रांड्स ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में यह प्रोसेसर शामिल होने की पुष्टि कर दी है और शाओमी भी उनमें से एक है। शाओमी ने अपनी अपकमिंग शाओमी 14 सीरीज इस नए चिपसेट से लैस होने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Crossbeats ChatGPT तकनीकी के साथ ला रहा भारत की पहली स्मार्टवॉच, Apple iPhone वाला ये खास फीचर भी मिलेगा
इसके अलावा, कंपनी ने इस इवेंट के दौरान ग्रे कलर में इस स्मार्टफोन की पहली झलक भी दिखाई। इससे पहले ब्रांड ने अपकमिंग सीरीज में Leica-ब्रांडेड कैमरे शामिल होने की भी पुष्टि की थी।
प्रोसेसर की बात करें तो क्वालकॉम इसे “टाइटन ऑफ ऑन-डिवाइस इंटेलिजेन्स” कहता है। यह एक 4nm चिपसेट है जो पिछली जनरेशन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से 30% ज्यादा शक्तिशाली और 20% ज्यादा एफ़िशिएन्ट है।
शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि यह शाओमी 14 सीरीज को चीन में 26 अक्टूबर को 19:00 PM (4:30 PM IST) लॉन्च करेगा। इस सीरीज में दो मॉडल्स शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन सीरीज चीनी लॉन्च के कुछ महीनों बाद भारत में लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Amazon Account लॉग-इन करने के लिए अब Passwords का झंझट खत्म! कंपनी ने पेश किया ये Easy और Safe तरीका
शाओमी 14 सीरीज कंपनी के नए HyperOS सॉफ्टवेयर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स होंगे। शाओमी 14 में 6.44-इंच Huaxing C8 OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इस फोन में 4600mAh बैटरी दी जा सकती है जो 90-वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50-वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगी।