बढ़ती स्मार्टफोन डिमांड के बीच सस्ता हुआ Xiaomi का Premium Phone, ये रहा नया प्राइस
Xiaomi 14 को Amazon India पर सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi 14 का लॉन्च प्राइस 69,999 रुपये के आसपास है।
इस समय शाओमी 14 स्मार्टफोन कम प्राइस में बेहतरीन एक्सचेंज पर उपलब्ध है।
सोचकर देखिए कि आपको एक प्रीमियम फोन 25,000 रुपये के अंदर की कीमत में मिल जाए तो कैसा हो? असल में यह एक सपने जैसा या एक कल्पना ही लगती है! लेकिन Amazon India पर इस समय आपको यह कल्पना या सपना पूरा हो सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस समय आपको Xiaomi 14 स्मार्टफोन जो एक फ्लैगशिप फोन है, 25,000 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप एक प्रीमियम फोन को सस्ते में खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपका यह विचार हकीकत बन सकता है।
फिर मौका मिले न मिले!
असल में, Amazon पर शॉपिंग करते हुए, आप इस प्रीमियम डिवाइस को इसकी असली कीमत नहीं, बल्कि उससे लगभग आधी कीमत देकर खरीदा जा सकता है। Amazon बजट-ग्राहकों के लिए इस समय बैंक या जेब पर ज्यादा असर न डालते हुए एक बेहतरीन डील का फायदा उठाने का मौका दे रहा है, अगर आप इस दुर्लभ मौके को गंवा देते हैं तो हो सकता है कि आने वाले समय में आपको यह मौका फिर से न मिले। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते है कि Xiaomi 14 आपको इस समय Amazon India पर किस प्राइस में मिल रहा है और इसे कैसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi 14 की डील में क्या क्या शामिल है?
यह डील कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर के साथ हम आपको बता रहे हैं, इसी कारण आप इस फोन को सस्ते में खरीद पाने वाले हैं। अगर आप Xiaomi 14 को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका आज के दिन ही है। इस बेस्ट ऑफर का लाभ उठाकर आप Xiaomi 14 को बेहद ही कम कीमत में अपना बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio की BSNL को टक्कर! 10 रुपये से सस्ते रिचार्ज में डेली 2GB डेटा, Unlimited Calling FREE
Xiaomi 14 पर प्राइस कट Amazon Deal and Discount
Xiaomi 14 को भारत में ₹69,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, वर्तमान में यह फोन Amazon India पर ₹49,999 की कीमत में लिस्ट नजर आ रहा है। इसके अलावा, Amazon India पर इस फोन की खरीदारी के समय अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में दे देते हैं तो आपको लगभग लगभग ₹25,700 तक की बड़ी बचत होने वाली है। अगर आपको यह पूरा डिस्काउंट मिल जाता है, जिसमें बैंक ऑफर अभी के लिए शामिल नहीं है तो आप Xiaomi 14 को केवल और केवल ₹24,299 में अपने घर ले सकते हैं।
हालांकि, एक बार याद रखिए कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर ही पूरी तरह से निर्भर करता है। अगर आपके फोन की कंडीशन अच्छी नहीं है तो आपको इतना एक्सचेंज प्राइस नहीं मिलने वाला है। इस स्थिति में आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके फोन की कीमत को कम कर सकते हैं। फोन को खरीदने के लिए आपको Amazon India पर जाना होगा।
Xiaomi 14 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Xiaomi 14 में 6.36 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 68 बिलियन कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1200 x 2670 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। Xiaomi 14 को कंपनी की पर से Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था, इसका मतलब है कि यह एक प्रीमियम और धमाकेदार परफॉरमेंस देने वाला गजब का फोन है।
Xiaomi 14 में कैमरा के कलर और क्वालिटी को बेहतरीन बनाने के लिए फोन में Leica ट्यूनिंग है। यह फोन एक ट्रिपल रियर-कैमरा सेटअप से लैस है, इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर (3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ) और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, इस डिवाइस में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। अंत में आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 4610mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस प्राइस में फोन को ये वाले फोन टक्कर दे रहे?
अगर अब आपको यह फोन इतना सस्ता मिल जाता है तो आपको यहाँ यह भी लगे हाथ जान लेना चाहिए कि आखिर इस प्राइस रेंज में इस फोन को टक्कर देने के लिए कौन से फोन्स बाजार में उपलब्ध है। आइए अब इन टॉप Xiaomi 14 (प्राइस ड्रॉप के बाद) के ऑल्टरनेटिव देखते हैं।
यह भी पढ़ें: भयंकर प्राइस कट में खरीदें OnePlus का महंगा वाला 5G Phone, देखें नया दाम
Motorola Edge 50 Fusion
- डिस्प्ले: 6.7 इंच, FHD+ P-OLED, 144 Hz
- कैमरा: 50 MP + 13 MP डुअल रियर, 32 MP फ्रंट
- प्रोसेसर: Snapdragon 7s Gen 2
- बैटरी: 5000 mAh, Turbo Power चार्जिंग
- कीमत: ₹22,999 (Flipkart, अभी उपलब्ध नहीं)
Realme GT 6T
- डिस्प्ले: 6.78- इंच, AMOLED, 120 Hz
- कैमरा: 50MP + 8 MP, ट्रिपल रियर, 32 MP फ्रंट
- प्रोसेसर: Snapdragon 7+ Gen 3
- बैटरी: 5500 mAh, 120W सुपर फास्ट चार्जिंग
- रैम और स्टोरेज: 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14 आधारित Realme UI 5.0
- कीमत: लगभग ₹31,577 से शुरू (Flipkart पर)
iQOO 12 5G
- डिस्प्ले: 6.78 इंच, FHD+ AMOLED, 144 Hz
- कैमरा: 50 MP + 50 MP + 64 MP ट्रिपल रियर, 16 MP फ्रंट
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 3
- बैटरी: 5000 mAh, Flash चार्जिंग
- कीमत: ₹57,999 (Amazon India पर)
OnePlus 12
- डिस्प्ले: 6.82 इंच, QHD+ AMOLED, 120 Hz
- कैमरा: 50 MP + 48 MP + 64 MP ट्रिपल रियर, 32 MP फ्रंट
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 3
- बैटरी: 5400 mAh, Super VOOC चार्जिंग
- कीमत: ₹64,999 (Amazon India पर)
Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G
- डिस्प्ले: 6.67 इंच, FHD+ AMOLED, 120 Hz
- कैमरा: 200 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर, 16 MP फ्रंट
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7200 Ultra
- बैटरी: 5000 mAh, Hyper चार्जिंग
- कीमत: ₹30,999 (Flipkart पर)
OnePlus Nord CE 4 5G
- डिस्प्ले: 6.7 इंच, FHD+ AMOLED, 120 Hz
- कैमरा: 50 MP + 8 MP डुअल रियर, 16 MP फ्रंट
- प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 3
- बैटरी: 5500 mAh, Super VOOC चार्जिंग
- कीमत: ₹24,999 (Amazon India पर)
यह भी पढ़ें: एक साल तक No Tention! एयरटेल के प्लान में मिलते रहेंगे अनलिमिटेड बेनेफिट
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile