Xiaomi 14 Civi Limited Edition Panda Design के साथ इस दिन भारत में होगा लॉन्च, देख लें प्राइस

Updated on 25-Jul-2024

Xiaomi 14 Civi को जून महीने में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि फोन को लॉन्च हुए अभी कुछ समय ही बीता है, ऐसे में कंपनी ने एक नई घोषणा कर दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि यह डिवाइस भारत में लिमिटेड एडिशन में भी पेश किया जाने वाला है। Xiaomi ने खुलासा किया है कि पांडा डिज़ाइन वाला Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन अगले हफ़्ते भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन का लॉन्च 29 जुलाई को होगा।

Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन इंडिया लॉन्च डिटेल्स

इस स्पेशल वेरिएंट को पहले भारत में लॉन्च करने के लिए टीज़ किया गया था, और चीनी टेक दिग्गज ने आखिरकार यह घोषणा कर ही दी है कि इसका लॉन्च इंडिया में कब लॉन्च होने वाला है। बता देते है कि इसकी रिलीज़ की तारीख की पुष्टि हो चुकी है।

नया पांडा डिज़ाइन वाला Xiaomi 14 Civi 29 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने खुलासा किया है कि डिवाइस नए मिरर ग्लास और वेगन लेदर वर्जन, पिंक, मोनोक्रोम और ब्लू एडिशन में पेश होगा।

आगामी Xiaomi 14 Civi Panda Edition को लेकर कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं

इस लिमिटेड एडीशन के स्टॉरिज आदि को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन को टॉप एंड मॉडल के तौर पर 12GB + 512GB स्टॉरिज में पेश किया जा सकता है। हालाँकि, इसके डिज़ाइन के अलावा, इसमें बाकी अन्य सुविधा असल फोन के जैसी ही होने वाली हैं। इसलिए इस आगामी लिमिटेड एडीशन फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला एक 6.55-इंच OLED डिस्प्ले होने वाला है।

इतना ही नहीं, Xiaomi 14 Civi क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC से लैस है। इस डिवाइस को 4,700mAh की बैटरी पैक पावर देती है, जो 67W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन मंा आपको एक 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का शूटर मिल रहा है।

डिवाइस Android 14 OS आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है। फोन में मौजूद अन्य सुविधाओं में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज़ ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और डुअल सिम सपोर्ट शामिल हैं।

XIaomi 14 Civi का इंडिया प्राइस

इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 39,999 रुपये की कीमत में खरीद लॉन्च किया गया था, फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 44,999 रुपये में मिलता है। इसके अलावा फोन पर कई बेहतरीन बैंक ऑफर और डिस्काउंट आदि मिल रहे हैं, जिसके बाद आपको यह सस्ते में मिल सकता है। अब देखना होगा कि आखिर स्पेशल वैरिएन्ट किस प्राइस में लॉन्च किया जाता है।

Xiaomi 14 Civi से टक्कर लेने वाले टॉप 5 फोन

अभी Xiaomi 14 Civi का स्पेशल एडीशन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन आप लॉन्च हो चुके Xiaomi 14 Civi के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स यहाँ देख सकते हैं।

Realme GT 6T

  • डिस्प्ले: 6.78- इंच, AMOLED, 120 Hz
  • कैमरा: 50MP + 8 MP, ट्रिपल रियर, 32 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 7+ Gen 3
  • बैटरी: 5500 mAh, 120W सुपर फास्ट चार्जिंग
  • रैम और स्टोरेज: 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14 आधारित Realme UI 5.0
  • कीमत: लगभग ₹31,577 से शुरू (Flipkart पर)

OnePlus Nord CE 4 5G

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच, FHD+ AMOLED, 120 Hz
  • कैमरा: 50 MP + 8 MP डुअल रियर, 16 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 3
  • बैटरी: 5500 mAh, Super VOOC चार्जिंग
  • कीमत: ₹24,999 (Amazon India पर)

Motorola Edge 50 Fusion

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच, FHD+ P-OLED, 144 Hz
  • कैमरा: 50 MP + 13 MP डुअल रियर, 32 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 7s Gen 2
  • बैटरी: 5000 mAh, Turbo Power चार्जिंग
  • कीमत: ₹22,999 (Flipkart, अभी उपलब्ध नहीं)

iQOO 12 5G

  • डिस्प्ले: 6.78 इंच, FHD+ AMOLED, 144 Hz
  • कैमरा: 50 MP + 50 MP + 64 MP ट्रिपल रियर, 16 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 3
  • बैटरी: 5000 mAh, Flash चार्जिंग
  • कीमत: ₹57,999 (Amazon India पर)

OnePlus 12

  • डिस्प्ले: 6.82 इंच, QHD+ AMOLED, 120 Hz
  • कैमरा: 50 MP + 48 MP + 64 MP ट्रिपल रियर, 32 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 3
  • बैटरी: 5400 mAh, Super VOOC चार्जिंग
  • कीमत: ₹64,999 (Amazon India पर)

Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G

  • डिस्प्ले: 6.67 इंच, FHD+ AMOLED, 120 Hz
  • कैमरा: 200 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर, 16 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7200 Ultra
  • बैटरी: 5000 mAh, Hyper चार्जिंग
  • कीमत: ₹30,999 (Flipkart पर)

इमेज साभार:

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :