Xiaomi ने अपनी 13T series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है जिसमें दो मॉडल्स Xiaomi 13T और 13T Pro शामिल हैं। इस सीरीज की पिछली जनरेशन के स्मार्टफोन्स इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए थे। Xiaomi 13T सीरीज पिछले फोन्स की तरह Leica कैमरों के साथ आई है जो फोटोग्राफी के मामले में बेहद अच्छी परफॉरमेंस देते हैं। इस साल चीनी स्मार्टफोन मेकर ने T सीरीज में काफी बदलाव किए हैं। आइए देखते हैं कि इस साल के स्मार्टफोन्स में क्या नया है और Xiaomi 13T Pro और Xiaomi 12T Pro एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
शाओमी ने 13T Pro की डिस्प्ले को अपग्रेड किया है। इस फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 12-बिट कलर्स, HDR10+, डॉल्बी विजन और 144Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस डिस्प्ले में 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं Xiaomi 12T Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिल रही है जो 900 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाली Galaxy S24 Series की लॉन्च डेट Leaked, जानिए पूरी डिटेल्स | Tech News
Xiaomi 13T Pro हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर से लैस है जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 14 स्किन पर काम करता है। इसमें 5000mAh बैटरी शामिल है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी तुलना में Xiaomi 12T Pro को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया था और इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का साथ दिया गया था।
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 13T Pro में 50-मेगापिक्सल OIS मेन कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50-मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो सेंसर और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। इस साल कंपनी कंपनी ने 200-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस को हटा दिया है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर इस बार भी 20-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले मिलेगी चेतावनी, अपने फोन में अभी इनेबल करें Earthquake Alert | Tech News
कीमत की बात करें तो Xiaomi 13T Pro ग्लोबल बाजार में €799 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। हालांकि, पिछली जनरेशन का फोन Xiaomi 12T Pro को ग्लोबली €749 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। यानि शाओमी ने केवल 13T Pro को केवल कुछ अपग्रेड्स के साथ ही लॉन्च नहीं किया, बल्कि इसकी कीमत भी बढ़ा दी है।