iQOO 13 vs Xiaomi 15: दोनों ही लेटेस्ट धुरंधर एक दूसरे से कितने अलग, देखें दोनों का कम्पैरिजन

Updated on 31-Oct-2024

लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन्स पर लॉन्च होना अब शुरू हो गया है। 29 अक्टूबर को, Xiaomi ने इस नए Snapdragon चिप के साथ Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च कर दिए हैं। एक दिन बाद, iQOO ने भी इसी प्रोसेसर यानि Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ अपने iQOO 13 को लॉन्च कर दिया है। हालाँकि, ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में आने में कुछ हफ्ते ले सकते हैं क्योंकि ये वर्तमान में केवल चीन में उपलब्ध हैं। यहाँ हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स तुलना करके बताने वाले है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन इंडिया में आने के बाद बेस्ट होने वाला है। आइए जानते हैं दोनों ही फोन कौन सी सुविधाओं के साथ आते हैं।

iQOO 13 vs Xiaomi 15: प्राइस की तुलना

हम तुलना शुरू करने से पहले, आइए इन दोनों ही फोन्स की कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं। इसी मामले में यह दोनों ही फोन्स अलग अलग नजर आते हैं। Xiaomi ने चीन में Xiaomi 15 को CNY 4,499 (लगभग ₹53,000) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, iQOO 13 की चीन में कीमत CNY 3,999 (लगभग ₹47,000) है। तो, चीनी कीमतों के अनुसार, हमारे पास स्पष्ट रूप से कीमत में बड़ा अंतर है। अब, आइए इन दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालते हैं।

iQOO 13 बनाम Xiaomi 15 डिस्प्ले की तुलना

iQOO 13 में 6.82-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल है। यह पैनल 10-बिट कलर, HDR10+ और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, Xiaomi 15 में 6.36-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1200 x 2670 पिक्सल है, और यह 10-बिट कलर, Dolby Vision, HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Jio Diwali Dhamaka Offer: करें ये रिचार्ज और मिलेंगे 3350 रुपये के बेनेफिट

iQOO 13 बनाम Xiaomi 15 परफॉरमेंस की तुलना

परफॉर्मेंस की बात करें, तो दोनों में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। इसके अलावा, दोनों आपको 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक प्रदान करते हैं और दोनों Android 15-आधारित UI पर चलते हैं। हालांकि, चीन में, iQOO पांच स्टोरेज वेरिएंट्स पेश कर रहा है, जबकि Xiaomi केवल चार स्टोरेज वेरिएंट्स पेश कर रहा है।

iQOO 13 बनाम Xiaomi 15 कैमरा की तुलना

फोटोग्राफी के लिए, दोनों फोन पर 50MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। iQOO 13 में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं, Xiaomi 15 में भी OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस है।

iQOO 13 बनाम Xiaomi 15 बैटरी की तुलना

आखिर में, iQOO 13 को 6150mAh की बैटरी के सपोर्ट के साथ आता है, इसमें 120-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है। दूसरी ओर, Xiaomi 15 में 5400mAh की बैटरी है, जिसमें 90-वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50-वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10-वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें: Jio Payments को RBI का अप्रूवल, अब जियो से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, Paytm की बढ़ी टेंशन

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :