Xiaomi 13 Ultra का ऑलिव ग्रीन वेरिएंट आया लॉन्च से पहले नजर

Xiaomi 13 Ultra का ऑलिव ग्रीन वेरिएंट आया लॉन्च से पहले नजर
HIGHLIGHTS

18 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 13 Ultra

Xiaomi 13 Ultra का ऑलिव ग्रीन वेरिएंट ऑनलाइन आया नजर

चार कैमरा से लैस होगा फ्लैगशिप Xiaomi 13 Ultra

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi चीन में 18 अप्रैल को अपना फ्लैगशिप Xiaomi 13 Ultra लॉन्च करने वाला है। हालांकि, इससे पहले Leica के CEO Matthias Harsch के के पास अपकमिंग स्मार्टफोन का ऑलिव ग्रीन वेरिएंट देखा गया है। 

इसे भी देखें: iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है इतना सस्ता, क्या आपने देखा ये जबरदस्त ऑफर?

ध्यान देना होगा कि अपकमिंग फोन पहले भी ऑनलाइन लीक हुआ है लेकिन डिवाइस का ऑलिव ग्रीन वेरिएंट पहली दफा सामने आया है। 

हाल ही में एक इवेंट टीज़र से अपकमिंग फोन के कैमरा सेक्शन का पता चला था। इसे राउन्ड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें चार सेन्सर मिल रहे हैं। ये डिजाइन लीक हुई इमेज से मिलता है जिसमें सेल्फी कैमरा को होल में दिखाया गया था और इसके पास राउन्डेड एज थे। स्मार्टफोन को दो रंगों व्हाइट सिरेमिक और ब्लैक लेदर में पेश किया जाएगा। 

xiaomi 13 ultra

Xiaomi 13 Ultra अनुमानित स्पेसिफिकेशंस 

अपकमिंग Xiaomi 13 Ultra में 6.7 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट दी जाएगी। डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP Sony IMX989 सेन्सर के साथ तीन 50MP के दूसरे सेन्सर होंगे। स्मार्टफोन को 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ लाया जाएगा। 

इसे भी देखें: Vivo T2x बनाम Realme C55: दो बजट फोंस में फीचर्स और कीमत के आधार पर कौन रहेगा आगे

जहां तक प्रोसेसर की बात है, अपकमिंग फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC से लैस होगा और इसे 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 4,900mAh की बैटरी मिलेगी जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo