Xiaomi 13 Ultra को अप्रैल में चीन में पेश किया गया था
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 7 जून को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा
स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है
शाओमी ने अप्रैल में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को चीन में पेश किया था। अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि यह फोन 7 जून को हॉन्ग कॉन्ग से शुरू करके ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। आने वाले कुछ हफ्तों में इसे यूरोप और दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इस बारे में अभी डिटेल्स नहीं आई हैं।
Xiaomi 13 Ultra में 6.73-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल रहा है। फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप में 50MP के चार कैमरे दिए गए हैं, जबकि सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का सेंसर है।
इसके अलावा स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जो बेहतरीन परफॉरमेंस ऑफर करता है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Xiaomi 13 Pro को हाल ही में भारत और ग्लोबली लॉन्च किया गया था, लेकिन कंपनी ने Xiaomi 12S Ultra को लॉन्च नहीं किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 13 Pro ग्लोबली केवल एक 12GB + 512GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 1299 Euros (लगभगRs. 1,15,030) रखे जाने की उम्मीद है। इसकी तुलना में 12GB + 256GB मॉडल चीन में 5,999 yuan (लगभग Rs. 69,840) में आता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।