Xiaomi 13 Ultra को 18 अप्रैल को चीन और ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन काफी दिनों से सुर्खियों में था और आधिकारिक लॉन्च से पहले अक्सर लीक्स और टीज़र के जरिए इसकी डिटेल्स सामने आ रही थीं। Xiaomi 13 Ultra को Leica का कैमरा दिया गया है। चलिए देखते हैं फोन को खास बनाने वाले 5 फीचर्स:
Xiaomi 13 Ultra में 6.73 इंच की AMOLED WQHD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1,440 x 3,200 पिक्सल है। इसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेटऔर 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है।
Xiaomi 13 Ultra में क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC मिल रहा है जिसे एड्रेनो 740 GPU, 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टॉरिज का साथ दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन पर काम करता है।
फोन का कैमरा इसकी बड़ी खासियत में से एक है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का 1 इंच sony IMX989 प्राइमरी सेन्सर है जबकि बाकी 3 50 मेगापिक्सल के IMX858 सेन्सर हैं। कैमरा को 6 अलग-अलग फोकल लेंथ लेंस दिए गए हैं जिसमें लीका का डिजाइन किया Summicron लेंस भी शामिल है।
सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 13 Ultra में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक फोन को 34 मिनट में पूरा चार्ज कर देगी।
Xiaomi 13 Ultra को तीन रंगों ब्लैक, व्हाइट और ऑलिव ग्रीन रंगों में पेश किया गया है। डिवाइस के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग Rs 71,600), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग Rs 77,600) और 16GB + 1TB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 (लगभग Rs 87,200) रखी गई है।