चीन में ऑनलाइन रीटेलर के जरिए मिली डीटेल, 18 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है Xiaomi 13 Ultra

चीन में ऑनलाइन रीटेलर के जरिए मिली डीटेल, 18 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है Xiaomi 13 Ultra
HIGHLIGHTS

ब्रांड ने अभी Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है

चीन में ऑनलाइन रीटेलर स्टोर ऐप ने एक सेक्शन के जारी नए इवेंट का खुलासा किया है

18 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है Xiaomi 13 Ultra

Xiaomi पहले ही पुष्टि कर चुका है कि इस महीने के आखिर में Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च करेगा। यह Xiaomi 13 सीरीज का टॉप वेरिएंट होगा। ब्रांड ने अभी Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, चीन में ऑनलाइन रीटेलर स्टोर ऐप ने एक सेक्शन के जारी नए इवेंट का खुलासा किया है। 

इसे भी देखें: Amazon की माइक्रोसाइट ने Realme Narzo N55 की इन तीन बड़ी डिटेल्स की कर दी है पुष्टि, देखें यहाँ

स्टोर ऐप के मुताबिक (ट्रांसलेटेड), “Xiaomi के नए प्रोडक्ट को 18 अप्रैल लोकल समय शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा।” इसमें Xiaomi 13 Ultra को कहीं मेंशन नहीं किया गया है। पिछले महीने एक रपोट में 17 अप्रैल को लॉन्च डेट बताया गया था। हम उम्मीद कर सकते हैं कि शाओमी आने वाले दिनों में Xiaomi 13 Ultra को पेश करेगा। 

xiaomi 13 ultra launch date

Xiaomi 13 series की तरह इस फोन के लिए भी ब्रांड Leica के साथ साझेदारी कर रहा है। इसका मतलब है कि अपकमिंग फ्लैगशिप लेजन्डरी कैमरा निर्माता की तकनीक के साथ बढ़िया फोटोग्राफी क्षमता ऑफर करेगा। स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में पेश किया जाएगा। 

इसे भी देखें: 11 अप्रैल के लॉन्च से पहले गीकबेंच पर नज़र आया Vivo T2 5G, प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी मिली

हाल ही में आए लीक के मुताबिक, Xiaomi 13 Ultra में USB 3.x कनेक्टिविटी पोर्ट मिलेंगे। अपकमिंग फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के साथ आएगा और इसे LPDDR5x रैम व UFS 4.1 स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo