शाओमी की अगली जनरेशन की शाओमी 13 स्मार्टफोन सीरीज़ आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुकी है। नई सीरीज़ में दो स्मार्टफोंस शामिल हैं- पहला वनीला Xiaomi 13 और दूसरा Xiaomi 13 Pro। दोनों ही डिवाइसेज़ क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आते हैं जिसके साथ 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज भी शामिल है। Xiaomi 13 और 13 Pro का डिज़ाइन एक दूसरे से काफी मिलते जुलते दिखाई देते हैं जबकि इनका कैमरा सिस्टम अलग अलग है। शाओमी 13 सीरीज़ इस समय चीन में उपलब्ध है और अगले साल की शुरुआत से यह ग्लोबली उपलब्ध होगी।
14 दिसंबर से शुरू हो रही शिपमेंट्स के साथ दो नए शाओमी स्मार्टफोंस चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। वनीला Xiaomi 13 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग Rs 47,300) से शुरू होती है, और इसका टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ CNY 4,999 (लगभग Rs 60,000) में आता है। स्मार्टफोन के 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के मिड-वेरिएंट के मॉडल्स CNY 4,299 (लगभग Rs 51,000) और CNY 4,599 (लगभग Rs 54,400) की कीमत में आते हैं।
Xiaomi 13 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस वर्जन की कीमत CNY 4,999 (लगभग Rs 60,000) से शुरू होती है, और 12GB रैम, 512GB स्टोरेज मॉडल CNY 6,299 (लगभग Rs 74,500) में आता है। चीन की कीमतों के मुक़ाबले शाओमी 13 सीरीज़ भारत में अधिक किफ़ायती कीमत के साथ आ सकती है।
वनीला शाओमी 13 की बात करें तो, इसमें एक faux leather फिनिश दिया गया है और यह एक 6.36-इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले के साथ आपको 1080 x 2400px फुल-HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby विज़न, HDR10+ और HLG सपोर्ट ऑफर करता है। Xiaomi 13 Pro की तरह फोन की स्क्रीन में 1,900 निट्स पीक ब्राइटनेस भी दी गई है।
Leica कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें OIS के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर और एक 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट पर, फुल-HD वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ एक 32MP शूटर दिया है।
स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में Wi-Fi 6e, 5G, Wi-Fi Direct, एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 4500mAh बैटरी के साथ 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है।
शाओमी 13 के pro मॉडल एक 6.7-इंच की अधिक बड़ी और बेहतर LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश, Dolby विज़न और HDR10 सपोर्ट दिया है। डिवाइस की स्क्रीन एक कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के सपोर्ट से लैस हैं।
Leica के साथ आने वाले Xiaomi 13 Pro का कैमरा सिस्टम Xiaomi 13 से काफी अलग है। इस स्मार्टफोन में एक 50MP वाइड, एक 50MP अल्ट्रा-वाइड और एक 50MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया है। फोन का टेलीफोटो कैमरा आपको 3.2 ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करता है।
Xiaomi 13 Pro के कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी वनीला मॉडल की तरह ही एक जैसे हैं हालांकि, इस फोन में एक 4820mAh बैटरी के साथ 120W वायर्ड उयर 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। Xiaomi 13 और 13 Pro दोनों ही एंडरोइड 13 पर आधारित MIUI 13 के साथ आते हैं।