शाओमी ग्लोबल तौर पर और भारत में अपना नया फ्लैगशिप Xiaomi 13 Pro 26 फरवरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह नया स्मार्टफोन Leica द्वारा ट्यून कैमरा के साथ आएगा, जो कि एक जर्मन कंपनी है और बीते समय में Huawei के साथ भी काम कर चुकी है। फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले टिप्सटर सुधांशू अंभोरे ने इसकी ग्लोबल कीमत लीक कर दी है, जो कि टॉप-एंड स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 1,299 (लगभग Rs 1,06,00) होने की संभावना है। टिप्सटर का दावा है कि कंपनी ग्लोबल मार्केट्स के लिए vanilla Xiaomi 13 और एक अधिक किफायती Xiaomi 13 Lite भी लॉन्च करेगी। दोनों फोंस की कीमत क्रमश: EUR 999 (लगभग Rs 88,300) और EUR 499 (लगभग Rs 44,100) होने की संभावना है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
अभी तक शाओमी ने Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Lite के भारतीय लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। वहीं दूसरी ओर, Xiaomi 13 Pro अपने ग्लोबल वेरिएंट के मुकाबले भारत में अधिक किफायती कीमत में आने की संभावना है। यह चीन में पहले से ही बेहद सस्ती कीमत पर उपलब्ध है।
चीन में Xiaomi 13 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 रखी गई है जो कि लगभग Rs 59,000 होते हैं। इसके अलावा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज के दो अन्य ऑप्शंस क्रमश: CNY 5,399 (लगभग 64,000) और CNY 5,799 (लगभग Rs 68,700) के प्राइस टैग के साथ आते हैं। आखिर में, इसका 12GB रैम + 512GB स्टोरेज का टॉप-एंड मॉडल CNY 6,299 (लगभग Rs 74,600) का प्राइस टैग कैरी करता है।
पिछले साल, शाओमी ने Xiaomi 12 Pro को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था जिनमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 62,999 और 12GB रैम 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 66,999 रखी गई थी। इसीलिए इस साल Xiaomi 13 Pro के भारतीय वेरिएंट की कीमत Rs 60,000 से अधिक लेकिन Rs 70,000 से कम रखी जा सकती है। कैमरा के अलावा कंपनी फोन में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के स्नैप्ड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर को शामिल कर रही है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
कंपनी Xiaomi 13 Pro को OnePlus 11 5G और Galaxy S23 के बीच रखेगी।
Xiaomi 13 Pro एक 6.73-इंच की 2K OLED डिस्प्ले, 120W वायर्ड चार्जिंग के साथ एक 4,820mAh की बैटरी, और 50MP के 1-इंच सोनी IMX989 प्राइमरी सेंसर के साथ आ सकता है। प्रीमियम स्मार्टफोन होने के नाते कंपनी इसकी अधिक कीमत को उचित ठहराने के लिए इसमें महंगे बॉडी मटीरियल जैसे मेटल और ग्लास का उपयोग कर सकती है।