Xiaomi 13 Lite में मिलेगा 50MP का मुख्य कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा होगा संचालित

Xiaomi 13 Lite में मिलेगा 50MP का मुख्य कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा होगा संचालित
HIGHLIGHTS

लॉन्च से पहले Xiaomi 13 Lite को एक जर्मन रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है

Xiaomi 13 लाइट का डिजाइन Xiaomi CIVI 2 से मिलेगा

Xiaomi 13 Lite के मुख्य स्पेक्स में कथित तौर पर एक स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर होगा

Xiaomi ग्लोबल बाजार में अपने Xiaomi 13 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Xiaomi 13 लाइनअप की घोषणा आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 के दौरान की जाएगी। सीरीज में Xiaomi 13 Lite, Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro मॉडल शामिल होंगे। लॉन्च से पहले Xiaomi 13 Lite को एक जर्मन रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है जो हमें डिवाइस के पहले लुक की झलक देता है और हमें इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में पता चलता है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

Xiaomi 13 Lite जर्मन रिटेलर वेबसाइट पर आया नजर 

रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 13 लाइट का डिजाइन Xiaomi CIVI 2 से मिलेगा, जिसे कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किया गया था। बैक पर एक बड़े कैमरा मॉड्यूल को रखा जाएगा जिसमें कुल तीन कैमरे हैं, जबकि फ्रन्ट पर ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा। 

xiaomi 13 lite

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

Xiaomi 13 Lite के मुख्य स्पेक्स में कथित तौर पर एक स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर होगा, जिसे संभवतः 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। कैमरों में, Xiaomi 13 Lite में लिस्टिंग के अनुसार 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। डिवाइस के फ्रंट में 32MP + 32MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

डिस्प्ले की बात करें तो Xiaomi 13 Lite में 6.55-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। OS की बात करें तो, डिवाइस नए Android 13-आधारित MIUI 14 पर काम करेगा। आखिर में, Xiaomi 13 Lite में यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट पर 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo