Xiaomi 12T और 12T Pro हुए लॉन्च, 200MP कैमरा से लैस, देखें कीमत
Xiaomi ने ग्लोबल बाजार में स्मार्टफोन्स की नई फ्लैगशिप सीरीज, यानि Xiaomi 12T Series लॉन्च कर दी है।
Xiaomi 12T सीरीज में एक रेगुलर 12T और एक 12T प्रो स्मार्टफोन शामिल है।
आइए अब जानते हैं कि आखिर Xiaomi 12T स्मार्टफोन सीरीज में आपको कैसे स्पेक्स आदि मिलते हैं।
Xiaomi ने ग्लोबल बाजार में स्मार्टफोन्स की नई फ्लैगशिप सीरीज, यानि Xiaomi 12T Series लॉन्च कर दी है। Xiaomi 12T सीरीज में एक रेगुलर 12T और एक 12T प्रो स्मार्टफोन शामिल है। हालांकि ग्लोबल बाजार में इन फोन्स को लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इनके भारत में लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन सीरीज बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च सकती है। आइए अब जानते हैं कि आखिर Xiaomi 12T स्मार्टफोन सीरीज में आपको कैसे स्पेक्स आदि मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Redmi Pad 4G के लॉन्च की तारीख का हुआ खुलासा, इन स्पेक्स के साथ होगा लॉन्च
Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन्स के स्पेक्स और फीचर
Xiaomi 12T Series को 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसका रिफ्रेश रेट 129Hz है, इसके अलावा यह 1220p रेजोल्यूशन पर आती है। यहाँ आपको बता देते है कि आपको Xiaomi 12T में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते है कि इस Xiaomi 12T Pro में आपको Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
Xiaomi 12T
इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन यानि Xiaomi 12T और Xiaomi 112T Pro में आपको 5000mAh की बैटरी दी जा रही है, इसके अलावा आपको दोनों ही फोन्स में Xiaomi की 120W HyperCharge तकनीकी भी मिल रही है। इसके माध्यम से आप फोन को 100 फीसदी मात्र 19 मिनट के कम समय में चार्ज कर सकते हैं।
अगर कैमरा आदि की बात जाए तो आपको बता देते है कि Xiaomi 12T Pro में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको 200MP का एक HP1 कैमरा सेन्सर मिल रहा है, जो सैमसंग की ओर से फोन में दिया गया है। इतना ही नहीं, Xiaomi 12T में आपको एक रेगुलर 108MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में दूसरा कैमरा 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, इसके अलावा तीसरा एक 2MP का मैक्रो लेंस है। दोनों ही फोन्स को 3 अलग अलग रंगों में खरीदा जा सकता है, आप इन फोन्स को Black, Silver और Blue आदि रंगों में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर कर दिया कमाल, स्मार्टफोन से भी सस्ता लैपटॉप कर दिया लॉन्च, देखें कीमत
Xiaomi 12T Pro
Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro की कीमत और उपलब्धता
Xiaomi 12T Pro की शुरुआती कीमत EUR 749 है, यानि यह लगभग 60,039.36 रुपए के आसपास बैठती है। इस फोन को आप तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में आता है। हालांकि अगर Xiaomi 12T की कीमत की चर्चा की जाए तो आपको बता देते है कि इसकी शुरुआती कीमत EUR 599 यानि लगभग 48,015.45 रुपए होती है। आप इस फोन को अलग अलग दो रैम और स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के अलावा 256GB स्टॉरिज में भी खरीदा जा सकता है। Xiaomi 12T Series को 13 October से उपलब्ध करा दिया जाने वाला है, इसे Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इस त्योहार के सीजन में अपनों को गिफ्ट करें 4000 रुपये से कम की बेहतरीन स्मार्टवॉच
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile