digit zero1 awards

ग्लोबल लॉन्च से पहले गीकबेंच पर सामने आया Xiaomi 12T, इन फीचर्स के बारे में मिली जानकारी

ग्लोबल लॉन्च से पहले गीकबेंच पर सामने आया Xiaomi 12T, इन फीचर्स के बारे में मिली जानकारी
HIGHLIGHTS

Xiaomi 12T जल्द होगा लॉन्च

Xiaomi 12T सीरीज के तहत दो फोंस होंगे लॉन्च

दोनों डिवाइस Redmi K50S और K50S Pro मॉनीकर्स के रीबैज्ड वर्जन होंगे जिन्हें चीन में लॉन्च किया गया था

Xiaomi 12T स्मार्टफोन अपने ग्लोबल लॉन्च से पहले गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर दिखाई दिया है। Xiaomi 12T और 12T Pro जल्द ही दुनिया भर के बाजारों में लॉन्च होंगे और Redmi K50S और K50S Pro मॉनीकर्स के रीबैज्ड वर्जन होंगे जिन्हें चीन में लॉन्च किया गया था। लोकप्रिय बेंचमार्किंग साइट पर Xiaomi 12T की लिस्टिंग ने हमें आगामी स्मार्टफोन के सपेक्स और परफॉरमेंस नंबर की एक झलक दी है।

यह भी पढ़ें: जियो का शानदार प्लान! Disney+ Hotstar की फ्री सदस्यता कॉल, SMS और internet सब कुछ इतने रुपये में

Xiaomi 12T गीकबेंच लिस्टिंग से मिली ये जानकारी 

Xiaomi 12T को मॉडल नंबर 22071212AG के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। डिवाइस ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चल रहा था, जिसमें चार कोर 2.85GHz पर और बाकी 2.0GHz पर थे। Xiaomi 12T को MediaTek डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर मिलता है जो माली G610 GPU के साथ आता है। इसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है और यह बॉक्स से बाहर Android 12 मोबाइल OS पर चलता है। Xiaomi 12T को सिंगल कोर टेस्ट में 753 पॉइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 2990 पॉइंट मिले हैं। 

xiaomi 12t

Xiaomi 12T में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले 2712 x 1220 रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। डिवाइस में सेंटर होल पंच कट आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है। 12T को मीडियाटेक और माली G610 GPU के डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा और इसे 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: एप्पल भविष्य के आईफोन्स में बैटरी बचाने के नए तरीकों पर कर रहा काम

फोन के बैक पर 3 कैमरे होंगे और इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। फ्रंट पर 20MP शूटर मिलेगा। डिवाइस 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस है और 120W फास्ट चार्जर का सपोर्ट करता है। Xiaomi 12T Android 12 पर MIUI 13 पर चलता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo