Xiaomi 12S Series को 4 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है।
Xiaomi ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि Xiaomi 12S में 50MP IMX707 सेन्सर होने वाला है।
Xiaomi 12S के स्पेक्स में, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8+ 1 प्रोसेसर, 120W की चार्जिंग सपोर्ट और एंड्रॉयड 12 होने वाला है।
Xiaomi ने अपने Xiaomi 12S सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है, इस सीरीज को चीन के बाजार में 4 जुलाई, 2022 को लॉन्च किया जाने वाला है। इस सीरीज में Xiaomi 12S, Xiaomi 12S Pro के अलावा Xiaomi 12S Ultra स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी ने Weibo के माध्यम से फोन में मौजूद कैमरा की जानकारी साझा की है, यहाँ से मिल रही जानकारी को लेकर कहा जा सकता है कि फोन में एक 50MP का Sony IMX707 सेन्सर होने वाला है।
Xiaomi 12S के कैमरा की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन में आपको एक 50MP का Sony IMX 707 सेन्सर मिलने वाला है। यह कैमरा OIS के साथ आएगा, इतना ही नहीं इसमें आपको 7P Lens मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको f/1.9 अपर्चर भी मिल रहा है, इसके अलावा एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक मैक्रो/टेलेमैक्रो लेंस भी इस फोन में मिल रहा है। हालांकि बाकी के दो कैमरा के लेंस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि अभी तक फ्रन्ट कैमरा को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि इस फोन में आपको एक 6.5-इंच की FHD+ 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है।
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर मिलने वाला है, जो 12GB तक की रैम से लैस होगा, और फोन में आपको 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलने वाली है। फोन में एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 का सपोर्ट मिलने वाला है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है, जो 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।