Xiaomi 12 होगा स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च

Updated on 14-Nov-2021
HIGHLIGHTS

Xiaomi ब्रांड का अगला फ्लैगशिप मॉडल Xiaomi 12 हो सकता है

अगले महीने चीन में लॉन्च हो सकता है यह स्मार्टफोन

लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है फोन

Xiaomi 12 कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है और इसे अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन कुछ समय से सुर्खियां बटोर रहा है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 SoC के साथ पहला स्मार्टफोन होने के लिए भी तैयार है। हां, चिपसेट की घोषणा होना बाकी है। क्वालकॉम इस महीने के अंत में अपने वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जहां अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप चिपसेट की घोषणा करने की उम्मीद है और इसके फोन के लिए Xiaomi की आधिकारिक घोषणा जल्द ही आ सकती है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

Xiaomi का आखिरी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra था। इसने Mi 11 सीरीज में कुछ अन्य स्मार्टफोन भी लॉन्च किए, लेकिन अभी तक इसके उत्तराधिकारी को लॉन्च नहीं किया है। इंडिया टुडे टेक ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि स्मार्टफोन निर्माता अगले साल Mi 11 अल्ट्रा को एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन से बदलने की योजना बना रहा है। इसलिए, अगले महीने Xiaomi 12 के लॉन्च होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। Xiaomi पहले स्मार्टफोन को चीन में ला सकती है और फिर इसे भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें

अगले साल 2022 के एंडरोइड स्मार्टफोंस (Android Smartphones) में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 (Qualcomm Snapdragon 898) मिलने की उम्मीद है जो कि टॉप-एंड प्रॉसेसर होगा। यह भी कहा जा रहा है कि शाओमी 12 सीरीज़ (Xiaomi 12 series) को इस नए चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस के फीचर्स और डिज़ाइन पहले ही ऑनलाइन लीक हुए हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 12 (Xiaomi 12) पहले ऐसा फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 898 (Snapdragon 898 chipset) से लैस होगा।

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL: सब देते हैं 100 रुपये में Recharge लेकिन इस प्लान की बात ही अलग है, डिटेल्स

लोकप्रिय टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि Xiaomi 12 क्वालकॉम Snapdragon 898 के साथ आएगा। बता दें कि Xiaomi 11 भी पहला ऐसा फोन था जो  कि स्नैपड्रैगन 888 चिप (snapdragon 888 chipset) के साथ आया था।

इसे भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

इसके अलावा एंड्रॉयड सेंट्रल द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन की फोटो लीक हुई है। लीक फोटो से पता चलता है कि स्नैपड्रैगन 898 में एक क्लस्टर कॉन्फिगरेशन होगा जिसमें 3.0 गीगाहट्र्ज़ पर क्लॉक्ड कॉर्टेक्स-एक्स 2 प्राइम कोर, 2.5 गीगाहट्र्ज़ पर चलने वाले तीन कॉर्टेक्स-ए 710 आधारित कोर और 1.79 गीगाहट्र्ज पर चार एफिशिएंसी-ओरिएंटेड कॉर्टेक्स-ए 510 कोर होंगे। 

यह भी पढ़ें: धाकड़ है Jio का ये Recharge, केवल 20 रुपये ज्यादा देकर मिलता है सबकुछ अनलिमिटेड, देखें Airtel-Vi का Reaction

शाओमी 12 को लेकर जारी हुई अलग-अलग रिपोर्ट में इसके कई फीचर्स सामने आए हैं। वनिला शाओमी 12 मॉडल नंबर 2201122G के साथ और शाओमी 12 प्रो (Xiaomi 12 Pro) मॉडल नंबर 2201123G के साथ आ सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक स्टैंडर्ड शाओमी 12 अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 81GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग 150 रुपये से कम में, BSNL का यह नया Recharge है कमाल

120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है डिवाइस

Xiaomi 12 में LTPO पैनल मिल सकता है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट को इनेबल करता है और ये 120Hz पीक रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। डिस्प्ले को लेकर खबर आ रही है कि ये 2K रेजोलूशन ऑफर करेगी। यह भी कहा गया है कि शाओमी दुनिया के पहले 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला फोन लॉन्च करेगा। इससे पहले Mi 11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिला था। शाओमी 12 में 120W की फास्ट चार्जिंग और 100W की चार्जिंग दी जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :