इस खासियत के साथ दुनिया में पहले होंगे Xiaomi 12 Series के फोंस, देखें कब है लॉन्चिंग

इस खासियत के साथ दुनिया में पहले होंगे Xiaomi 12 Series के फोंस, देखें कब है लॉन्चिंग
HIGHLIGHTS

Xiaomi 12 सीरीज ऐसी पहली होगी जिसमें Snapdragon 8 chipset शामिल होने वाला है

Xiaomi 12 सीरीज के फोन में से एक में कथित तौर पर 100W फास्ट चार्जिंग शामिल होगी

ये फोन एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले हैं

Xiaomi अगले हफ्ते 28 दिसंबर को बीजिंग, चीन में अपनी 12 सीरीज के फ्लैगशिप फोन लॉन्च करेगी। सीरीज में तीन अलग-अलग वेरिएंट शामिल होने की संभावना है और इनमें से कम से कम एक स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC को शामिल करने की भी संभावना है, ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा क्योंकि कमोनी के महीनों पहले ही इस प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी कर ली थी।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

Xiaomi 12 सीरीज के फोन भी एंड्रॉइड 12 पर आधारित MIUI 13 के साथ आने वाले हैं, और इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर साझा किए गए टीज़र में दो फोन दिखाए गए हैं, यह कथित तौर पर Xiaomi 12 प्रो और Xiaomi 12 हैं, जो डिस्प्ले के ठीक बीच में पंच-होल नॉच और एज-टू-एज स्क्रीन से लैस होने वाले हैं। 

Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro के स्पेक्स और फीचर

अब तक सामने आए लीक और अफवाहों के अनुसार, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 में बैक पैनल पर तीन 50MP कैमरे शामिल हो सकते हैं जिनमें एक प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल शूटर और 5X ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
 
फोन में एलटीपीओ ओएलईडी स्क्रीन शामिल होने की उम्मीद है जो परिवर्तनीय रिफ्रेश रेट के अलावा स्टीरियो स्पीकर्स का भी सपोर्ट कर रही है। Xiaomi 12 कथित तौर पर 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगा।
 
MIUI 13 के कुछ नए फीचर्स में बेहतर पावर मैनेजमेंट, नए ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले विजेट, बेहतर नोटिफिकेशन मैनेजमेंट और स्कैन किए गए दस्तावेजों में वॉटरमार्क जोड़ने का विकल्प भी है। Xiaomi 12 फोन से जुड़ी और पुख्ता जानकारी अगले हफ्ते आधिकारिक लॉन्च पर सामने आएगी। 

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
 
Xiaomi के अलावा, OnePlus ने भी पुष्टि की कि वह जनवरी की शुरुआत में अगली OnePlus 10 सीरीज़ लॉन्च करेगी। इन फोनों में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 SoC को शामिल करने की भी पुष्टि की गई है और शुरुआत में यह चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo