शाओमी (Xiaomi) भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12 Pro को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पिछले साल चीन में फोन को लॉन्च किया था और अब इस फोन को भारत में पेश किया जाना है। शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने पहले ही संकेत दिया था कि Xiaomi 12 Pro जल्द भारत में आने वाला है।
यह भी पढ़ें: OnePlus ने शुरू किया नए फोन Nord N20 5G पर काम, इस महीने हो सकता है लॉन्च
शेयर किए गए टीज़र से जानकारी मिली थी कि फोन को 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया था। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न (Amazon) ने अपने प्लेटफॉर्म पर माइक्रोसाइट का खुलासा किया है जिससे पुष्टि हुई है कि Xiaomi 12 Pro को अमेज़न (Amazon) पर सेल किया जाएगा।
Xiaomi 12 Pro की शुरुआती कीमत (Xiaomi 12 Pro starting price) CNY 4,699 (Rs 55,830 करीब) है। अगर भारत में डिवाइस इस कीमत में आता है तो इसकी सीधी टक्कर नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 10 Pro से होगी।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते थिएटर में नहीं OTT पर रिलीज़ हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज़…
Xiaomi 12 Pro फोन में 6.73-इंच QHD + (1,440×3,200 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट है। फोन में 480Hz टच सैंपलिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A33 5G की भारतीय कीमत आई सामने, देखें कीमत, स्पेक्स की जानकारी
फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप के साथ 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX707 सेंसर, 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलट सेंसर होगा। मोबाइल के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।