120W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 898 के साथ आने वाला पहला फोन होगा Xiaomi 12

120W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 898 के साथ आने वाला पहला फोन होगा Xiaomi 12
HIGHLIGHTS

Xiaomi 12 होगा स्नैपड्रैगन 898 के साथ आने वाला पहला फोन

120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है Xiaomi 12

Xiaomi 12 में मिलेगा 200MP कैमरा

अगले साल 2022 के एंडरोइड स्मार्टफोंस (Android Smartphones) में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 (Qualcomm Snapdragon 898) मिलने की उम्मीद है जो कि टॉप-एंड प्रॉसेसर होगा। यह भी कहा जा रहा है कि शाओमी 12 सीरीज़ (Xiaomi 12 series) को इस नए चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस के फीचर्स और डिज़ाइन पहले ही ऑनलाइन लीक हुए हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 12 (Xiaomi 12) पहले ऐसा फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 898 (Snapdragon 898 chipset) से लैस होगा। यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL: सब देते हैं 100 रुपये में Recharge लेकिन इस प्लान की बात ही अलग है, डिटेल्स

लोकप्रिय टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि Xiaomi 12 क्वालकॉम Snapdragon 898 के साथ आएगा। बता दें कि Xiaomi 11 भी पहला ऐसा फोन था जो  कि स्नैपड्रैगन 888 चिप (snapdragon 888 chipset) के साथ आया था।

इसके अलावा एंड्रॉयड सेंट्रल द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन की फोटो लीक हुई है। लीक फोटो से पता चलता है कि स्नैपड्रैगन 898 में एक क्लस्टर कॉन्फिगरेशन होगा जिसमें 3.0 गीगाहट्र्ज़ पर क्लॉक्ड कॉर्टेक्स-एक्स 2 प्राइम कोर, 2.5 गीगाहट्र्ज़ पर चलने वाले तीन कॉर्टेक्स-ए 710 आधारित कोर और 1.79 गीगाहट्र्ज पर चार एफिशिएंसी-ओरिएंटेड कॉर्टेक्स-ए 510 कोर होंगे। यह भी पढ़ें: धाकड़ है Jio का ये Recharge, केवल 20 रुपये ज्यादा देकर मिलता है सबकुछ अनलिमिटेड, देखें Airtel-Vi का Reaction

xiaomi 12

शाओमी 12 को लेकर जारी हुई अलग-अलग रिपोर्ट में इसके कई फीचर्स सामने आए हैं। वनिला शाओमी 12 मॉडल नंबर 2201122G के साथ और शाओमी 12 प्रो (Xiaomi 12 Pro) मॉडल नंबर 2201123G के साथ आ सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक स्टैंडर्ड शाओमी 12 अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: 81GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग 150 रुपये से कम में, BSNL का यह नया Recharge है कमाल

120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है डिवाइस

Xiaomi 12 में LTPO पैनल मिल सकता है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट को इनेबल करता है और ये 120Hz पीक रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। डिस्प्ले को लेकर खबर आ रही है कि ये 2K रेजोलूशन ऑफर करेगी।

यह भी कहा गया है कि शाओमी दुनिया के पहले 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला फोन लॉन्च करेगा। इससे पहले Mi 11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिला था। शाओमी 12 में 120W की फास्ट चार्जिंग और 100W की चार्जिंग दी जा सकती है। यह भी पढ़ें: POCO का बड़ा सप्राइज, POCO M4 Pro 5G के साथ इस धांसू फोन को भी करेगा लॉन्च, कल ही है launching

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo