Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro को 28 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाना है। फ्लैगशिप स्मार्टफोंस पर काम चल रहा है और पिछले कुछ हफ्तों में फोंस से जुड़ी कई जानकारी ऑनलाइन देखी जा चुकी है। अब शाओमी (Xiaomi) ने खुद दोनों फोंस की टीजर इमेज साझा की है जिससे डिवाइस के डिज़ाइन का आइडिया मिलता है। इमेज में Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro के डिज़ाइन को देखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि शाओमी अपने आगामी डिवाइसेज़ के लिए एप्पल की राह पर चल सकता है। Xiaomi 12 एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा जबकि Xiaomi 12 Pro बड़ा स्क्रीन साइज़ ऑफर करेगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप फोन का कैमरा मॉड्यूल रेंडर विडियो में आया नज़र, 4 रंगों में लेगा एंट्री
Xiaomi ने Weibo पर एक इमेज साझा की है जिससे स्मार्टफोंस के फ्रंट को देखा जा सकता है। Xiaomi 12 को छोटी डिस्प्ले, पॉवर बटन और दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर दिए जाएंगे। प्रो मॉडल को बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी और बाईं ओर खाली रहेगा। Xiaomi 12 में 6.2 इंच की फुल HD + AMOLED डिस्प्ले ऑफर करेगा जबकि प्रो मॉडल में 6.9 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।
दोनों फोंस को एक जैसे फ्रेम और बटन प्लेसमेंट दिए जाएंगे। Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro के सेंटर में होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। माना जा रहा है कि Xiaomi 12 को 50MP प्राइमरी कैमरा और ड्यूल LED फ्लैश का साथ दिया जाएगा। Xiaomi 12 Pro के बैक पर 108MP का मुख्य कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Airtel, Vi की बोलती बंद, Jio एक बार फिर बना बादशाह, इस महीने में बनाया ये नया रिकॉर्ड
Xiaomi 12 series में तीसरा मॉडल Xiaomi 12X शामिल होगा। Xiaomi 12X में 6.28 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और यह फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगा।
Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जबकि Xiaomi 12X क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC से लैस होगा। Xiaomi 12 और 12X को 67W फास्ट चार्जिंग (fast charging) दी जाएगी, जबकि Xiaomi 12 Pro 120W रैपिड चार्जिंग के साथ आएगा। यह चार्जिंग तकनीक अभी तक कुछ ही स्मार्टफोंस में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: जनवरी के पहले हफ्ते में ही लॉन्च होगा Vivo V23 Pro, देखें क्यों होगा भारत का सबसे खास डिवाइस
Xiaomi 12 series प्रीइन्स्टाल एंडरोइड 12 (Android 12) और MIUI 13 के साथ आएगी। शाओमी एक ही इवेंट में MIUI 13 की घोषणा भी कर सकता है।