MIUI 13 पाने वाला पहला फोन होगा Xiaomi 11T Pro, कल हो रहा है भारत में लॉन्च

MIUI 13 पाने वाला पहला फोन होगा Xiaomi 11T Pro, कल हो रहा है भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

Xiaomi 11T Pro कल होगा भारत में लॉन्च

Xiaomi 11T Pro को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13

चीन में करीब 4 महीने पहले लॉन्च हो चुका है MIUI 13

शाओमी (Xiaomi) इस साल भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन (flagship smartphone) Xiaomi 11T Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और कल यानि 19 जनवरी को भारत में इस स्मार्टफोन (smartphone) को पेश किया जाएगा। Xiaomi 11T Pro को चीन में करीब 4 महीने पहले लॉन्च किया गया था और अब स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाना है। Xiaomi 11T Pro को चीन में एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित MIUI 12 पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, MySmartPrice की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 11T Pro भारत में MIUI 12.5 Enhanced Edition को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus Buds Z2 TWS इयरफोंस आज से भारत में आ गए हैं सेल में, जानें कहां है उपलब्ध

रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को MIUI 12.5 Enhanced Edition के साथ पेश किया जाएगा। MIUI 12.5 Enhanced Edition पिछले MIUI 12.5 की तुलना में कुछ छोटे अपडेट के साथ आता है जिसमें एटोमाइज़ मेमोरी, लिकुइड स्टोरेज, स्मार्ट बैलेन्स और फोकस्ड एल्गोरिदम शामिल है। इसके अलावा, Enhanced Edition यूजर्स को अधिकतर सिस्टम ऐप्स को अनइन्स्टाल करने की अनुमति देता है और साथ ही फालतू ऐड से भी छुटकारा देता है।

miui 13

रिपोर्ट से यह भी संकेत मिलते हैं कि Xiaomi 11T Pro भारत का पहला शाओमी स्मार्टफोन होगा जिसे MIUI 13 अपडेट मिलेगा। हालांकि, यह नहीं पता चला है कि शाओमी कब भारत में डिवाइस के लिए MIUI 13 अपडेट जारी करेगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शाओमी (Xiaomi) 3 साल के एंडरोइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ Xiaomi 11T Pro को पेश करेगा। शाओमी ने पहले Xiaomi 11 Lite NE 5G के लिए 3+4 अपडेट पॉलिसी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day Sale 2022: मिड-रेंज स्मार्टफोंस पर धमाका डील्स कर रही हैं आपका इंतज़ार

Xiaomi 11T Pro Expected Price

Xiaomi 11T Pro को भारत में करीब Rs 40,000 की कीमत में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 11T Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा जिसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB, और 12GB+256GB वेरिएंट शामिल होंगे।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo