इसे कहते हैं ताबड़तोड़ ऑफर! Xiaomi अपने 5G Phone पर दे रहा 10,400 रुपये की छूट, देखें पूरी डील

Updated on 09-Oct-2022
HIGHLIGHTS

देश के कुछ शहरों में 5G की शुरुआत हो चुकी है।

ऐसे में अगर आप 4जी फोन से 5जी हैंडसेट में स्विच करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है।

Xiaomi की दिवाली सेल में दमदार स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को आप भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

देश के कुछ शहरों में 5G की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप 4जी फोन से 5जी हैंडसेट में स्विच करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। Xiaomi की दिवाली सेल में दमदार स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को आप भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: दमदार डिस्काउंट के साथ खरीदें फोन, बैंक ऑफर के साथ मिलेगी भारी छूट

दिवाली सेल में आप इस फोन को 7,400 रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस छूट के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना होगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदने पर आपको 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर्स के साथ यह फोन 10,400 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है।

Xiaomi 11T Pro 5G के स्पेक्स कैसे हैं!

फोन 6.67 इंच AMOLED डॉट डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz तक के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है। इसके अलावा डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है।

इसके साथ ही, फोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है। यह बैटरी 120W Xiaomi Hypercharge तकनीक को सपोर्ट करती है। तो फोन 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर चलता है।

यह भी पढ़ें: एसर ने दुनिया का सबसे हल्का ओएलईडी लैपटॉप किया लॉन्च

साथ ही इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे हैं। इसमें 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो कैमरा शामिल है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :