लॉन्च से पहले हुई पुष्टि, Amazon पर सेल किया जाएगा Xiaomi 11T Pro 5G
Xiaomi 11T Pro 5G को 19 जनवरी को किया जाएगा लॉन्च
करीब Rs 57,000 हो सकती है Xiaomi 11T Pro 5G की कीमत
Amazon India पर सेल में आएगा Xiaomi 11T Pro 5G
Xiaomi 11T Pro 5G बहुत जल्द 19 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर फोन को देखा गया है जिससे साफ हो गया है कि फोन को ई-रीटेलर वैबसाइट के ज़रिए सेल किया जाएगा। Xiaomi 11T Pro 5G की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को करीब Rs 57,000 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi 11T Pro 5G में 120Hz की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और इसके स्पेक्स सितंबर में ग्लोबली लॉन्च हुए मॉडल से ही मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये AIRTEL-VI के प्लांस, देखें डिटेल्स
Xiaomi 11T Pro स्पेक्स
Xiaomi 11T Pro ग्लोबल वेरिएंट पर आधारित होगा। डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसे गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। 11T Pro स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे MIUI 12 के लेटेस्ट वर्जन के साथ पेश किया गया है।
Xiaomi 11T Pro को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा शामिल है। रियर कैमरा से 30FPS पर 8K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day sale: स्मार्टफोन्स के साथ साथ इन अन्य प्रोडक्टस पर मिलने वाली है बम्पर छूट
फोन के साइड पर स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जिसके साथ एक फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। Xiaomi 11T Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।