XBOX 360 अब मिल रहा है महज़ Rs. 9,990 में

XBOX 360 अब मिल रहा है महज़ Rs. 9,990 में
HIGHLIGHTS

साल 2015 में XBOX 360 को Rs. 20,000 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.

XBOX 360 का प्रोडक्शन अब जल्द ही बंद होने वाला है, इसकी के चलते अमेज़न ने XBOX 360 की कीमत में Rs. 6,000 की कटौती की है. 

वहीँ फ्लिपकार्ट XBOX 360 4GB रैम वेरियंट को Rs. 9,990 में दे रहा है. दोनों ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स XBOX 360 को Rs. 9,990 में दे रही है.

XBOX 360 को साल 2015 में Rs. 20,000 की कीमत में लॉन्च किया गया था, यह भारत में सबसे ज्यादा सेल होने वाला गेमिंग कंसोल है. 

हालाँकि XBOX 360 अब थोड़ा ओल्ड भी हो गया है, लेकिन कम कीमत में इसको खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है.

इसमें कई अच्छे गेम्स मौजूद हैं, जैसे- WWE 2K17, FIFA 17. साथ ही Forza Horizon 2, Halo 4 और Gears of War 3 इस पर एक्सक्लूसिव तौर पर मौजूद हैं, यह सब गेम्स इसे कम कीमत के हिसाब से अच्छा गेमिंग डिवाइस बनाता है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo