OMG! ये रहा दुनिया का सबसे छोटा 4G फोन, आपके क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत

Updated on 11-Aug-2021
HIGHLIGHTS

लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा 4G Smartphone (world’s Smallest 4G Phone)

(world’s Smallest 4G Phone) की कीमत 8,000 रुपये के अंदर है

दुनिया के सबसे छोटे 4G Phone (world’s Smallest 4G Phone) में आपको कई तगड़े फीचर और स्पेक्स मिल रहे हैं

चीनी ओईएम, यानी फोन निर्माता कंपनी मोनी (Mony) ने हाल ही में अपना मोनी मिंट स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) (Mony Mint Smartphone) लॉन्च किया है, जिसके बारे में उसका दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा 4G-इनेबल्ड स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) है। स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) में 3 इंच का डिस्प्ले है, जो पाम फोन (Palm Phone) से थोड़ा छोटा है, यह एक 3.3 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। नया दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) डाइमेंशन के मामले में मात्र 89.5*45.5*11.5mm का ही है। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी ने रीवाइज किये अपने प्लान और कम कर दी ये सेवाएं, Jio-Airtel और Vi को मिलेगा फायदा

क्या है Mony Mint Smartphone का दाम (Price of mony mint)

Mony Mint स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) को कंपनी की ओर से मात्र 150 डॉलर यानी लगभग 11,131 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन एक लॉन्च ऑफर के तहत दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) आपको मात्र 100 डॉलर यानी 8000 रुपये से भी कम में मिल जाने वाला है। इसे आप क्राउडफंडिंग वेबसाइट indiegogo के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

Mony Mint स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of mony mint)

आपको बता देते है कि दुनिया के सबसे छोटे 4G स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) को एक डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 3-इंच मात्र का डिस्प्ले मिल रहा है। इसके अलावा इसके रेजोल्यूशन की बात करें तो यह 854×450 पिक्सल के साथ आता है। इस मोबाइल फोन में आपको एक अनजान 1.5GHz का क्वाड-कोर CPU मिल रहा है, जिसकी सपोर्ट के लिए फोन में आपको एक 3GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिल रही है, आप इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

यहाँ आपको बता देते है कि Mony Mint Smartphone में आपको गूगल के एंड्राइड 9 का सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 1250mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 5MP का रियर कैमरा तो मिल ही रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी आदि के लिए मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको अमेरिकन और यूरोपियन बैंड्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। अगर आप इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसी वेबसाइट पर जाकर इस मोबाइल फोन के लिए प्री-बुकिंग करनी होगी। इसके बाद आपको यह मोबाइल फोन नवम्बर महीने में मिलने वाला है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :