चीनी कंपनी ZTE ने बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन पेश किया है. ZTE Gigabit की सबसे खास बात है कि यह दुनिया का पहला 5G-रेडी स्मार्टफ़ोन है. वैसे यह नेटवर्क साल 2020 तक आम लोगों को मिल सकता है.
कंपनी ने दावा किया है कि, ZTE Gigabit दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन है जिसकी डाउनलोड स्पीड 1 गीगाबिट प्रति सेकंड (GBPS) है, जो आज के दौर में मौजूद 4G सेवा से 10 गुना तेज़ है. ZTE Gigabit स्मार्टफ़ोन को MWC 2017 के दौरान के इवेंट में पेश किया गया है.
वैसे बता दें कि, अभी कल ही जानकारी मिली है कि, BSNL और नोकिया के बीच जल्द ही 5G टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक समझौता हो. इसके तहत 4G से 5G पर बड़े ही आराम से जाया जायेगा. इसके तहत भविष्य में दोनों कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी, नए प्रोडक्ट्स और नई खोजों को आपस में शेयर भी करेंगी. इसके जरिये भारतीय बाज़ार में 5G और IoT टेक्नोलॉजी पेश होगी.