World Photography Day स्पेशल: 108MP कैमरा वाले 5 फोंस जो ऑफर करते हैं बढ़िया कैमरा अनुभव

Updated on 19-Aug-2022
HIGHLIGHTS

दुनिया भर में आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे

Redmi, Motorola, Infinix के फोंस हैं लिस्ट में शामिल

ये फोंस 108 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हैं

आज दुनिया भर में लोग वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मना रहे हैं। अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आज के दिन हम आपको कुछ बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन्स के विकल्पों के बारे में बात रहे हैं जो आपको अच्छा कैमरा अनुभव देते हैं। ये फोंस 108 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हैं। चलिए जानें इनके बारे में…

यह भी पढ़ें: 5G के आने से पहले ही इस प्रकार जान लें कि आपका फोन 5G Support करता भी है… अभी चेक करें

Redmi Note 11 Pro+ 5G

Redmi Note 11 Pro + 5G में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें Android 11 आधारित MIUI 13 है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1200 निट्स है। Redmi Note 11 Pro+ में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक स्टोरेज है। इसमें 3GB वर्चुअल रैम भी है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।

कैमरा की बात करें तो Redmi Note 11 Pro+5G फोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ तीन रियर कैमरे हैं। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। Redmi Note 11 Pro + 5G फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Redmi Note 11 Pro

स्मार्टफोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB/8GB रैम व 128GB  स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। 

फोन के कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 108MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा मिल रहा है, जबकि फ्रन्ट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: कंपनी ने निकाला 800 रुपये से भी कम कीमत में धमाकेदार ऑफर, एक साल तक एक्टिव रहेगा SIM

Moto G60

Motorola G60 में 6.7-इंच का डिस्प्ले दी गई है और फोन 6000mAh की दमदार बैटरी से लैस है। कैमरा की बात करें तो मोटोरोला (Motorola) के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  

Infinix Note 12 Pro 5G

Infinix Note 12 Pro 5G में 6.7-इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका AMOLED पैनल 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमुट ​​को सपोर्ट करता है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Infinix Note 12 Pro 5G में 128GB स्टोरेज के साथ 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 8GB रैम दी गई है, जिसे रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए 13GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 108MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा मिल रहा है और फोन के फ्रन्ट पर 108 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: उम्मीदों से बहुत पीछे है आमिर खान की फिल्म

Redmi Note 11S

बात करें Redmi Note 11S की तो यह 108MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप से लैस है। फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :