हाल ही में लॉन्च हो रहे या लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन्स ऐसे हैं जिन्हें iPhone X की तरह नौच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जाएगा, इन फोन्स में OnePlus 6, LG G7 ThinQ और अन्य कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं और अब Nokia X में भी नौच डिस्प्ले मौजूद होने की संभावना बढ़ गई है।
Weibo पर देखे गए पोस्ट के अनुसार Nokia X को 16 मई को लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के बारे में आए पिछले लीक्स के अनुसार फ्रंट पैनल में एज टू एज मौजूद हो सकती है। नौच डिज़ाइन में इसमें इयरपीस, फ्रंट कैमरा और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद होंगे। फोन के रियर पैनल पर वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। डिवाइस के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन बटन मौजूद होगा और बॉटम में चार्जिंग पोर्ट जगह लेगा।
पिछले कुछ लीक्स के अनुसार डिवाइस में 5.8-इंच Full HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल्स होगा और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा।उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसके एक वेरिएंट में मीडियाटेक हेलिओ P60 ओक्टा-कोर चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद होगा, वहीं डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा कोर SoC मौजूद होगा और यह डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर लॉन्च किया जा सकता है।