कैनवास स्पार्क 4G स्मार्टफ़ोन के लिए पहली फ़्लैश सेल 10 नवम्बर 2016 को होने वाली है.
माइक्रोमैक्स ने अपना नया 4G VoLTE सपोर्ट वाला स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 4G पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,999 है. और इसे आप स्नेपडील के माध्यम से ले सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें kiकि इसकी 10 नवम्बर को होने वाली पहली फ़्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन आपको जियो के प्रीव्यू ऑफर के साथ मिल रहा है.
फ़ोन में 5-इंच की IPS डिस्प्ले गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें एक 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है. फ़ोन में 1GB की रैम भी आपको मिल रही है. इसके अलावा आपको इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है. और इसके बैक में एक मेटल कवर दिया गया है.
अगर फ़ोन में मौजूद कैमरा की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें 5MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 2MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है जिसके माध्यम से आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. फ़ोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 4G VoLTE सपोर्ट भी मिल रहा है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और MicroUSB पोर्ट भी मिल रहा है.