ड्यूल कैमरा और 18:9 डिस्प्ले से लैस Honor 7C जल्द होगा भारत में लॉन्च

Updated on 15-May-2018
HIGHLIGHTS

यह फोन चार रंगों में उपलब्ध हो सकता है जिनमें ब्लैक, रेड, गोल्ड और ब्लू कलर शामिल हैं।

Huawei के सब-ब्रांड Honor ने घोषणा की है कि आगामी स्मार्टफोन Honor 7C को 22 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जो Honor 7X के एक छोटे विकल्प के रूप में आएगा।

Honor 7C इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Redmi 5 को टक्कर देगा, जिसकी कीमत 7999 रूपये है। Honor 7X अमेज़न एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है, तो उम्मीद की जा सकती है कि 7C भी इस रस्ते को अपनाएगा।

टीज़र से पता चली यह जानकारी

मीडिया इन्वाइट में स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन टीज़र इमेज से रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप का पता चलता है। फोन में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल होगा। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा।

यह स्मार्टफोन 1.8GHz स्नैपड्रैगन 450 SoC और एड्रेनो 506 GPU द्वारा संचालित होगा। यह फोन दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद होगा। इसके अलावा डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के माइक्रो एसडी विकल्प भी उपलब्ध है जिसके ज़रिए डिवाइस के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 13 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा और डिवाइस के फ्रंट पर एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा जिसका अपर्चर f/2.0 होगा और यह LED फ़्लैश के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन 4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ ऑफर करेगा। इसके अलावा डिवाइस में 3,000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मौजूद होगी और यह स्मार्टफोन EMUI 8.0 के साथ मिलकर एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करेगा।

कीमत

यह फोन चार रंगों में उपलब्ध हो सकता है जिनमें ब्लैक, रेड, गोल्ड और ब्लू कलर शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि Honor 7C की कीमत 8,000 रूपये से 10,000 रूपये के बीच रहेगी।

वाया

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :