एंड्राइड ओरियो और फेस अनलॉक फीचर से लैस Comio X1 Note हुआ लॉन्च

एंड्राइड ओरियो और फेस अनलॉक फीचर से लैस Comio X1 Note हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस क्वैड-कोर 1.45GHz प्रोसेसर, 3GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Comio ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन X1 Note भारत में लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 9,999 रूपये है। यह डिवाइस भारत में अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, Paytm, स्नेपडील और शॉपक्लूज़ पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

स्पेसिफिकेशंस

Comio X1 Note की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह डिवाइस क्वैड-कोर 1.45GHz प्रोसेसर, 3GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। X1 Note में 6 इंच की फुलव्यू FHD+ डिस्प्ले दी गई है और इसके चारों ओर 2.5D कर्व्ड ग्लास मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

डिवाइस को यूनीबॉडी मेटल डिज़ाइन दिया गया है जो आजकल के मिड-रेंज डिवाइसेज़ में देखने को मिलता है। डिवाइस के बैक पर 13MP + 5MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है और सर्कुलर स्पेस के अन्दर फ़्लैश मौजूद है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है, कंपनी का दावा है कि फिंगरप्रिंट स्कैनर 0-15 सेकंड्स में फोन को अनलॉक करता है।

Comio X1 Note में 2,900mAh की बैटरी मौजूद है और डिवाइस एंड्राइड ओरियो के साथ आता है। डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर मिल रहा है और डुअल ऐप द्वारा आप अपने स्मार्टफोन को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर एक नोटिफिकेशन LED मौजूद है जिसके ज़रिए यूज़र्स पॉप-अप फीचर का फायदा उठा कर कम क्लिक्स में ऐप उपयोग कर सकते हैं।

ऑफर्स

X1 Note 30 दिनों के रिप्लेसमेंट कवरेज और अपग्रेड ऑफ़र के साथ एक विशेष एक वर्ष + 100 दिन की वारंटी के साथ आता है जो आपको अपने पुराने डिवाइस को नए के लिए एक्सचेंज करने की अनुमति देता है। इतना ही नहीं, Comio एक बार स्क्रीन ब्रेकेज वारंटी कवर भी ऑफर कर रहा है, जिसका मतलब है कि अचानक से फोन गिर जाने या किसी कारण से स्क्रीन टूट जाने की समस्या से आप सुरक्षित हैं।

Comio रिलायंस जियो के साथ साझेदारी कर के कैशबैक भी ऑफर कर रहा है, जिसके अंतर्गत Rs 198 और Rs 299 के रिचार्ज पर आपको Rs 50 रूपये के 44 वाउचर्स मिलेंगे। यह कैशबैक माय जियो ऐप के माय वाउचर्स सेक्शन में देखा जा सकता है। जियो यूज़र्स को माय जियो ऐप में कुल Rs 2,200 का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद यूज़र्स के लिए Comio X1 Note की कीमत 7,799 रूपये हो जाएगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo