AI सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 625 से लैस Redmi Y2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

Updated on 08-Jun-2018
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi Y2 स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है और डिवाइस में 3080mAh की बैटरी मौजूद है।

लम्बे समय से चर्चा में रहने के बाद Xiaomi Redmi Y2 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। हालांकि इस स्मार्टफोन को कुछ समय पहले कंपनी ने चीन में  Redmi S2 के नाम से लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 720 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है और डिवाइस में 3080mAh की बैटरी मौजूद है।

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर 12MP और 5MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है, सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर AI 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है, जो फेस रेकोग्निशन के काम आएगा। सेल्फी कैमरा के साथ एक सेल्फी लाइट भी मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 160.73 × 77.26 × 8.1mm और वज़न 170 ग्राम है। डिवाइस में इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है। यह डिवाइस तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें एलेगेंट गोल्ड, रोज़ गोल्ड और डार्क ग्रे कलर शामिल हैं।

Xiaomi रेड्मी वाई 2 स्मार्टफोन को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है, इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 9,999 रूपये है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है। यह डिवाइस अमेज़न एक्सक्लूसिव है और 12 जून को अमेज़न, मी.कॉम और मी होम पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

डिवाइस की पहली सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से यह डिवाइस खरीदने पर 500 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा एयरटेल यूज़र्स को 1800 रूपये का कैशबैक और 240GB अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :