19:9 रेश्यो की डिस्प्ले के साथ Huawei Nova 3e हुआ लॉन्च
यह डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है और इसके बैक पर वर्टिकली डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Nova 3e लॉन्च किया है। इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है और अभी इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। Huawei Nova 3e के स्पेसिफिकेशंस पर नज़र डालें तो इस डिवाइस में डिस्प्ले पर notch मौजूद है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है और इसके बैक पर वर्टिकली डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Paytm मॉल ऐप से डिस्काउंट रेट में खरीदें स्मार्टफोंस और पायें कैशबैक
Nova 3e स्मार्टफोन में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। डिस्प्ले में iPhone X की तरह टॉप पर notch और मिनिमल बेज़ेल्स मौजूद हैं। डिस्प्ले के टॉप को 2.5D कर्व्ड ग्लास द्वारा प्रोटेक्शन दिया गया है।
Huawei Nova 3e में ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है जो 4GB रैम के साथ पेयर्ड है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स में आता है, इसके एक वेरिएंट में 64GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मौजूद है। दोनों वेरिएन्ट्स के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिवाइस के बैक पर मौजूद डुअल कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 16MP का है जो f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। रियर कैमरा सेंसर्स PDAF और LED फ़्लैश मोड्यूल के साथ आते हैं। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 24MP का Sony IMX576 सेंसर मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।
फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डिवाइस 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS / GLONASS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C 2.0 सपोर्ट करता है। Nova 3e में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।
Huawei Nova 3e के 64GB वेरिएंट की कीमत 1,999 Yuan (लगभग Rs. 20,580) रखी गई है और 128GB वेरिएंट की कीमत 2,199 Yuan (लगभग Rs. 22,645) रखी गई है और यह डिवाइस 27 मार्च से चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।