ब्लू विन HD LTE (X150E) को भारत में मिला विंडोज 10 मोबाइल का अपडेट

Updated on 20-Jun-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी ने बताया था कि, ब्लू विंड HD W510u, ब्लू विंड HD LTE X150q, ब्लू विंड HD LTE X150e और ब्लू विंड Jr LTE X130e को यह अपडेट मिलेगा.

अमेरिका की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ब्लू के विन HD LTE (X150E) को भारत में विंडोज 10 मोबाइल का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. बता दें कि, अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह अपने 1GB रैम से लैस स्मार्टफोंस को विंडोज 10 मोबाइल का अपडेट देगी. कंपनी ने बताया था कि, ब्लू  विंड HD W510u, ब्लू  विंड HD LTE X150q, ब्लू  विंड HD LTE X150e और ब्लू  विंड Jr LTE X130e को यह अपडेट मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो ब्लू विन HD LTE की तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन410 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए32GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके अलावा ब्लू विन HD LET में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 2500mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 4G LTE को सपोर्ट करता हैं.

इसे भी देखें: दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre कल भारत में होगा लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन का उत्पादन जुलाई से होगा शुरू

सोर्स

Connect On :