Xiaomi Mi A2 चीनी स्मार्टफोन निर्माता का पिछले साल लॉन्च हुआ एंडरोइड वन स्मार्टफोन था जिसने Mi A1 की जगह लेगी। Mi A2 की कीमतों में कटौती कर दी गई है और इस समय यह स्मार्टफोन काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को Rs 16,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसमें कोई शक नहीं है कि इस कीमत में यह स्मार्टफोन एक बढ़िया विकल्प है। हालांकि, Redmi Note 7 Pro के लॉन्च के बाद उपभोक्ता सोच में पड़ सकते हैं कि दोनों फोंस में से किसे चुनना चाहिए।
शाओमी ने इस समय स्मार्टफोन की कीमतों को और भी कम कर दिया है और यह डिवाइस Redmi Note 7 Pro से भी कम कीमत में मिल रहा है। Xiaomi Mi A2 के बेस वैरिएंट को Rs 11,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है और फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 14,999 हो गई है। यह नई कीमतें सभी कलर वैरिएंट्स पर लागू हैं जिसमें रेड कलर वैरिएंट भी शामिल है।
Xiaomi Mi A2 ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है। इसमें आपको 5.99 इंच की full-HD+ डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है जिसमें 1080×2160 pixels का रेसोल्यूशन और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल है। यह डिवाइस Octa-core Qualcomm Snapdragon 660 SoC पर काम करती है। यह मोबाइल फ़ोन 64GB/ 128GB के साथ 4GB/ 6GB RAM वैरिएंट में भी आता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Xiaomi Mi A2 में Sony IMX486 प्राइमरी सेंसर और f/1.75 अपर्चर, 1.25 माइक्रॉन पिक्सेल साइज़ के साथ एक 12-megapixel का यूअल रियर कैमरा दिया गया है। ऐसे ही 2 माइक्रॉन पिक्सेल साइज़ के साथ20-megapixel IMX376 सेंसर,4-in-1 सुपर पिक्सेल टेक और f/1.75 अपर्चर में दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फ़ोन 20-megapixel के सॉफ्टलाइट LED फ़्लैश वाले सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में3,000mAh क्षमता की बैटरी रखी गई है।
नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह एक डॉट नौच डिस्प्ल है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और डिवाइस रिफ्लेक्टिव ग्लास डिज़ाइन के साथ आया है। Redmi Note 7 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 के साथ लॉन्च किया गया है जो कि Kyro 460 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्रोसेसर को एड्रेनो 612 GPU के साथ पेयर किया गया है।
Redmi Note 7 Pro में 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 4 (18W) सपोर्ट करती है और Redmi सीरीज़ के किसी फोन में पहली बार क्विक चार्ज 4 को एड किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में टाइप-C पोर्ट को शामिल किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 48+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर Sony IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.79 है, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा डेप्थ सेंसर है जो पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के काम आएगा। र्टफोन के फ्रंट पर 13mp का AI कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है।
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, दिल्च्स्प कैमरा और आकर्षक कीमतों के साथ Mi A2 एक बेहतरीन विकल्प है, लेकिन Note 7 Pro में कई नए फीचर्स शामिल हैं। अगर कोई 15,000 रूपये की श्रेणी में स्टॉक एंडरोइड फोन खरीदना चाहता है तो Mi A2 खरीदना चाहिए क्योंकि इस फोन को आने वाले समय में एंडरोइड Q भी मिलने वाला है और यह एंडरोइड Q बीटा प्रोग्राम का हिस्सा भी बन सकता है जो की आगामी दिनों में नॉन-गूगल फोंस के लिए जारी किया जा सकता है।
हालांकि, केवल 2,000 रुपए देकर यूज़र्स Note 7 Pro को खरीद सकते हैं जो बेहतर फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में यूज़र्स को 3.5mm हैडफोन जैक, 4000mAh बैटरी, खूबसूरत डिज़ाइन और शानदार डिस्प्ले मिल रही है। लेकिन कंपनी ने नोट 7 प्रो के सॉफ्टवेयर को ओप्टीमाइज़ नहीं किया है लेकिन हमें यक़ीन है कि आने वाले अपडेट्स में Xiaomi इसमें सुधार करेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Huawei अप्रैल में लॉन्च करेगा अपना पहला स्मार्ट टीवी