क्या भारत में लॉन्च होगा HTC 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन?

Updated on 13-Apr-2016
HIGHLIGHTS

क्या भारत में HTC 10 की जगह लॉन्च करेगी HTC 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन.

मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने कल ही अपने नए फ़ोन HTC 10 को पेश किया था. अब ख़बरें हैं कि कंपनी भारतीय बाज़ार में HTC 10 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च नहीं करेगी, बल्कि कंपनी HTC 10 की जगह HTC 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर अभी तक सिर्फ HTC 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन को ही लिस्ट किया है. कंपनी ने अभी तक HTC 10 को अपनी साइट पर क्यों नहीं लिस्ट किया है. क्या कंपनी भारत में HTC 10 को पेश नहीं करेगी? हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

अगर HTC 10 लाइफस्टाइल के बारे में बात करें तो इसमें स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 3GB रैम और 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन में 12 अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है, साथ ही फ़ोन में 5 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इस फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, फ़ोन में माइक्रो-SD कार्ड का सपोर्ट मिलता है और आप इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

इसे भी देखें: LG G5 SE: LG G5 का ये नया वैरिएंट होगा स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस

इसे भी देखें: आईटी कंपनियों का गढ़ गुड़गांव अब हुआ गुरूग्राम

Connect On :